होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या इंसानों की जगह लेंगे AI एम्प्लॉय? Nvidia के CEO जेन्सेन हुआंग ने कही बड़ी बात

AI Employees Replace Humans: Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग का कहना है कि जल्द ही AI कर्मचारियों को हर कंपनी में देखा जाएगा। ये AI कर्मचारी इंसान की तरह काम करेंगे।
04:58 PM Nov 10, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

AI Employees Replace Humans: जब से OpenAI का ChatGPT आया है तब से AI लगातार और भी एडवांस होता जा रहा है। कई बड़ी दिग्गज कंपनियां तो पहले ही अपने AI चैटबॉट पेश कर चुकी हैं। इसी बीच Nvidia के सीईओ जेन्सेन हुआंग ने तो 'नो प्रायर्स' पॉडकास्ट में ये तक कह दिया कि जल्द ही हर कंपनी में AI एम्प्लॉय होंगे। हुआंग के मुताबिक, जैसे इंसान काम करते हैं, वैसे ही AI Employee भी अलग-अलग काम करेंगे, टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर काम करेंगे और मार्केटिंग, डिजाइन, सप्लाई चेन जैसे कई क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाएंगे।

Advertisement

इंसानों की जगह लेंगे AI एम्प्लॉय?

हुआंग का मानना है कि AI कर्मचारियों को भी उसी तरह इंस्ट्रक्शन दिए जाएंगे जैसे आज इंसान को दिए जाते हैं, जैसे उन्हें एक काम सौंपना, जानकारी देना और उनके साथ बातचीत करना। यही नहीं उन्होंने यह भी कहा, "कोई शक नहीं कि हमारे पास अलग-अलग प्रकार के AI कर्मचारी होंगे। हम उन्हें भी वैसे ही इंस्ट्रक्शन देंगे जैसे इंसानों को देते हैं। जैसे मैं अपने कर्मचारियों को काम देता हूं, उन्हें एक मिशन सौंपता हूं। वे टीम में अन्य लोगों को शामिल करते हैं, फिर काम पर चर्चा करते हैं। ठीक इसी तरह AI कर्मचारियों के साथ भी यही प्रोसेस होगा।"

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Advertisement

होंगे इतनी तरह के AI एम्प्लॉय

Nvidia के सीईओ यह भी मानना है कि कंपनी केवल साइज में नहीं, बल्कि AI के क्षेत्र में भी तेजी से बढ़ेगी। उन्होंने कहा, "हमारे पास AI मार्केटिंग एक्सपर्ट्स, AI डिजाइनर और AI सप्लाई चेन विशेषज्ञ होंगे। मुझे उम्मीद है कि Nvidia आर्गेनिक तरह से भी बढ़ेगा और AI में भी बड़ा योगदान देगा।" यह पहली बार नहीं है जब हुआंग ने AI कर्मचारियों की बात की है। इससे पहले जुलाई में, उन्होंने Wired से बातचीत में 'डिजिटल एजेंट्स' का जिक्र किया था, जो कंपनी में हर काम में मदद करेंगे।

Embodied AI पर भी बातचीत

पॉडकास्ट के दौरान हुआंग ने Embodied AI पर भी खुलकर बातचीत की, जो एक ऐसा AI है जो रोबोट, वर्चुअल असिस्टेंट और अन्य स्मार्ट सिस्टम को उनके आसपास के माहौल से सीखने और बातचीत करने में सक्षम बनाता है। Embodied AI के बारे में उन्होंने कहा, "मैं इसे लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। हम आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस (AGI) और रोबोटिक्स के भी काफी ज्यादा करीब हैं।"

Open in App
Advertisement
Tags :
AI artificial intelligenceartificial intelligencenvidia
Advertisement
Advertisement