होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

AI Voice Cloning Scam: अंजान नंबर से फोन पर कोई मांगे मदद तो सावधान! हो सकता है स्कैम

AI Voice Cloning Scam: भारत समेत दुनियाभर से आए दिन स्कैम के नए-नए मामले सामने आते रहते हैं लेकिन इन दिनों AI वॉइस  क्लोनिंग स्कैम देश में काफी तेजी से फैल रहा है। कहीं आप भी करा न लें आर्थिक नुकसान इसलिए पहले ही इसके बारे में जान लें...
05:27 PM Mar 18, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

AI Voice Cloning Scam: क्या हो अगर एक दिन आपको अनजान नंबर से आपकी बेटी या बेटे का कॉल आए और फोन पर वह जोर-जोर से रोने लगे। आपसे मदद मांगने लगे? जान बचाने की गुहार लगाने लगे। यकीनन इतना सुनते ही आप घबरा जाएंगे और तुरंत मदद के लिए तैयार भी हो जाएंगे, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट है, जो आपने आवाज सुनी वह आपके बेटे या बेटी की नहीं, बल्कि AI का यूज करके बनाई गई है। इन दिनों भारत समेत दुनियाभर में AI वॉइस स्कैम तेजी से फैल रहा है। अब तक हजारों लोग इस स्कैम का शिकार हो चुके हैं।

Advertisement

ताजा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से सामने आया है, जहां एक महिला के पास अनजान नंबर से कॉल आया कि इंदौर के कॉलेज में पढ़ने वाली उनकी 19 वर्षीय बेटी सुरभि का अपहरण कर लिया गया है। यह बात सुनकर मां काफी ज्यादा घबरा गई। फोन करने वाले शख्स ने सख्त आवाज में कहा कि आपकी बेटी हमारे साथ है। जैसा कहा गया है वैसा करो, नहीं तो तुम उसे दोबारा नहीं देख पाओगे।

3 लाख रुपये की मांगी फिरौती

कॉल पर बात करते समय महिला को बेटी के रोने की आवाज आ रही थी। जैसे ही उसकी बात खत्म हुई, सुरभि की 'मम्मा' चिल्लाने की आवाज साफ हो गई। ऐसा लगा जैसे फोन को किसी ने उससे दूर खींच लिया हो। इसके बाद शख्स ने 3 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परेशान सरिता ने अपनी बेटी के नंबर पर कॉल करने की कोशिश भी की, लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था, जिससे वह और घबरा गई और उसने 50,000 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

बेटी ने फोन किया हुआ था बंद

एक घंटे बाद, पिता को सुरभि का फोन आया और उसने कहा कि वह हॉस्टल में सो रही है और उसने अपना फोन बंद किया हुआ था। इसके बाद परिवार को समझ आया कि उनके साथ स्कैम हो गया है। खास बात यह है कि इस स्कैम को अंजाम देने के लिए AI वॉयस क्लोनिंग सॉफ़्टवेयर का यूज किया गया था। सरिता ने इंदौर पुलिस को लिखित शिकायत देकर अपने साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी।

Advertisement

ये भी पढ़ें : AI Voice Scam: मेरा एक्सीडेंट हो गया है मुझे पैसे चाहिए! फिर महिला के साथ हो गया स्कैम

AI से नकली वॉइस बनाई गई थी

अब तक हम लिंक पर क्लिक करके, OTP शेयर करके या फिशिंग के जरिए ऑनलाइन स्कैम्स के बारे में सुनते आए हैं, लेकिन अब AI वॉइस का यूज करके लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि यह आपके परिवार वालों की आवाज को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का यूज करके उसकी नकली वॉइस बना लेता है। ऐसा ही कुछ सरिता को फोन करने वालों ने किया था।

कहां से मिलते हैं वॉइस के सैंपल?

हालांकि सबसे बड़ा सवाल यह है कि स्कैमर्स को वॉइस के सैंपल आखिर मिलते कैसे हैं? सॉफ़्टवेयर सिक्योरिटी कंपनी McAfee ने एक रिसर्च में बताया कि अगर किसी का केवल 3 सेकंड का ऑडियो मिल जाए तो इससे 85% तक मेल खाने वाला वैसा ही ऑडियो बनाया जा सकता है। कंपनी ने इसको लेकर भारत सहित 7 देशों में सर्वे किया और पाया कि सभी युवाओं में से आधे से ज्यादा हफ्ते में कम से कम एक बार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज शेयर करते हैं। स्कैमर्स न तो कोडर हैं और न ही साइंटिस्ट हैं। सिर्फ AI टूल्स को यूज करके लोगों को निशाना बना रहे हैं। आप भी ऐसी किसी कॉल पर भरोसा करने से पहले 2 बार इस पर विचार करें। जब तक कंफर्म न हो, तब तक कोई बड़ा कदम न उठाएं।

Open in App
Advertisement
Tags :
Online scams
Advertisement
Advertisement