whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Realme के दमदार गेमिंग फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर! फटाफट चेक करें डील  

Amazon Discount Offer on Realme GT 6T: अगर आप 30 हजार रुपये के बजट में दमदार फोन ढूंढ रहे हैं तो अमेजन आपके लिए धांसू डील लाया है। जहां आप GT 6T को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें
01:20 PM Sep 01, 2024 IST | Sameer Saini
realme के दमदार गेमिंग फोन पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर  फटाफट चेक करें डील  

Amazon Discount Offer on Realme GT 6T: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने मई 2024 में भारत में Realme GT 6T 5G को पेश किया था। 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया, खरीदार अब बैंक ऑफर और कूपन कैशबैक लागू करने के बाद Amazon पर फोन 26,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। मिड-रेंज Realme स्मार्टफोन गेमिंग के लिए काफी शानदार है। अगर आप GT 6T खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां ऑफर और कीमत डिटेल्स दी गई हैं। चलिए इसके बारे में जानें...

Realme GT 6T की कीमत

Realme GT 6T 5G 30,999 रुपये (8GB + 128GB) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। 8GB + 256GB और 12GB + 256GB की कीमत क्रमशः 32,999 रुपये और 35,999 रुपये है। टॉप-एंड वैरिएंट (12GB + 512GB) 38,999 रुपये में लिस्टेड है। बेस मॉडल पर, आप कूपन ऑफर के जरिए 4,000 रुपये और बैंक ऑफर के जरिए 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। अन्य मॉडल्स पर, बैंक कैशबैक के जरिए 4,000 रुपये की छूट उपलब्ध है।

एक्सचेंज ऑफर

प्लेटफार्म डिवाइस के टॉप-एंड वैरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर के जरिए 26,500 रुपये तक की छूट दे रहा है। खरीदार डील को आसान बनाने के लिए नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी देख सकते हैं। इस बीच, चलिए Realme GT 6T 5G के स्पेसिफिकेशन भी जानें...

Realme GT 6T

ये भी पढ़ें : iPhone 16 में होंगे ये 5 सबसे बड़े बदलाव! नहीं पसंद आएगा कोई और मॉडल

Realme GT 6T के स्पेसिफिकेशन

Realme GT 6T 5G में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन और 1,600nits हाई ब्राइटनेस मोड के साथ 6.78-इंच कर्व्ड AMOLED LTPO 120Hz स्क्रीन मिलती है। फोन एड्रेनो 732 GPU के साथ 4nm स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 CPU पर चलता है और Android 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर रन करता है। GT 6T में 120W SUPER VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी है।

Realme GT 6T के कैमरा फीचर्स

कैमरा की बात करें तो डिवाइस में पीछे की तरफ 50MP OIS मेन + 8MP अल्ट्रा वाइड सेंसर और 32MP का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.4, NFC और USB-C पोर्ट है। अन्य हाइलाइट्स की बात करें तो स्मार्टफोन साउंड के लिए डुअल स्टीरियो स्पीकर, नेक्स्ट AI फीचर्स और एयर जेस्चर सपोर्ट भी दिया गया है।

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो