होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Amazon Mobile Savings Days: आईफोन 13 को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रही 40% छूट

03:55 PM Jul 28, 2022 IST | Simran Singh
Advertisement

अमेजन मोबाइल सेविंग डे (Amazon Mobile Savings Days) सेल में कई स्मार्टफोन और एक्सेसरीज छूट के साथ बेचे जा रहा है। इनमें आईफोन (iPhone) के कई मॉडल्स भी सस्ते में उपलब्ध हैं। सेल के दौरान आईफोन 13 (iPhone 13 Discount Sale) पर जबरदस्त ऑफर मिल रहे हैं। आईफोन 13 (iPhone 13), आईफोन 13 प्रो (iPhone 13 Pro) और आईफोन 13 प्रो मैक्स (iPhone 13 Pro Max) को भारी छूट के साथ आप खरीद सकते हैं। आइए आपको इस पर मिल रहे ऑफर्स और डील के बारे में बताते हैं।

Advertisement

iPhone 13 Discount Offer

अमेजन पर आईफोन 13 मॉडल्स डिस्काउंट के साथ सेल किए जा रहे हैं। इसका 128GB वाला बेस मॉडल पिछले साल 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था। अमेजन मोबाइल सेविंग डे सेल में iPhone 13 का 128GB स्टोरेज मॉडल 69,990 रुपये में सेल किया जा रहा है। फोन को अन्य ऑफर्स के तहत काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

iPhone 13 Bank Offer

Advertisement

आईफोन 13 को आप डिस्काउंट ऑफर के अलावा बैंक ऑफर के साथ सस्ते में खरीद सकते हैं। इस पर 10 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप किसी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो इस पर आपको 750 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा।

Amazon Prime Members Offers

अगर आप अमेजन प्राइम मेंबर्स हैं तो एडिशनल ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी की ओर से अपने प्राइम मेंबर्स को 20 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा एडिशनल ऑफर्स जैसे- HDFC Bank कार्ड यूजर्स 3 महीने के लिए No Cost EMI का फायदा उठा सकते हैं। साथ ही 6-महीने तक का फ्री-स्क्रीन रिप्लेसमेंट बेनिफिट भी पा सकते हैं।

चुनिंदा फोन पर मिल रहा है 40% छूट

अमेजन मोबाइल सेविंग डे सेल में चुनिंदा स्मार्टफोन पर एडिशनल डिस्काउंट कूपन भी दिया जा रहा है। वनप्लस (OnePlus), सैमसंग (Samsung), रियलमी (Realme), शाओमी (Xiaomi), ओप्पो (OPPO), वीवो (Vivo), टेक्नो (Tecno) और आईक्यूओओ (iQOO) जैसी कंपनी के फोन पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

(Alprazolam)

Open in App
Advertisement
Tags :
AmazonAmazon Mobile Savings DaysiPhone 13iPhone 13 Discount OfferiPhone 13 offeriPhone 14TechTech GadgetsTech News in HindiTechnology News in Hindi
Advertisement
Advertisement