होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

करोड़ों Amazon Prime यूजर्स के हुए मजे, AI बदल देगा वीडियो देखने का तरीका

Amazon Prime Video New Feature: करोड़ों Amazon Prime यूजर्स के लिए कंपनी ने एक कमाल का फीचर रोल आउट किया है जो वीडियो देखने का तरीका ही बदल देगा। दरअसल कंपनी ने इसमें भी AI को जोड़ दिया है। आइए जानें कैसे...
03:39 PM Nov 05, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Amazon Prime Video New Feature: अमेजन प्राइम वीडियो ने X-Ray Recaps नाम से एक नई और बेहद खास सुविधा शुरू की है, जो दर्शकों को उनके पसंदीदा शो को जल्दी और बिना किसी स्पॉइलर के देखने में मदद करेगी। यह नया टूल उन यूजर्स के लिए है, जो किसी एपिसोड का हिस्सा मिस कर गए हों, सीजन के बीच में ब्रेक ले लिया हो या फिर बिना रिवाइंड किए देखना चाहते हों। X-Ray Recaps जनरेटिव AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

X-Ray Recaps क्या है?

यह एक ऐसा टूल है जो किसी भी एपिसोड या सीजन का एक छोटा और समरी दिखाता है। इससे दर्शकों को बिना किसी स्पॉइलर के स्टोरी को समझने में मदद मिलती है। चाहे आपने कुछ मिनट पहले देखा हो या कई हफ्ते पहले, यह टूल आपको स्टोरी के खास पॉइंट को याद दिला देगा।

कैसे काम करता है X-Ray Recaps?

यह सुविधा जनरेटिव AI का इस्तेमाल करती है जो वीडियो, Dialogue और subtitles का एनालिसिस करके एक समरी तैयार करती है। यह टूल हर दर्शक के लिए अलग-अलग होता है। यह आपके द्वारा देखे गए हिस्से के आधार पर समरी देता है। हालांकि ये खास फीचर आने वाले एपिसोड के बारे में कोई भी जानकारी नहीं देता ।

Advertisement

ये भी पढ़ें : करोड़ों श्रद्धालुओं को गूगल का तोहफा! महाकुंभ में Google Maps ऐसे करेगा मदद

क्यों है यह यूजफुल?

सिर्फ अभी यहां उपलब्ध है फीचर

फिलहाल, यह सुविधा अमेरिका में Fire TV यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही इसे अन्य डिवाइसों पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। कहीं न कहीं X-Ray Recaps वीडियो देखने का तरीका पूरी तरह से बदल कर रख देगा। यह सुविधा उन सभी लोगों के लिए है जो कभी-कभी शो देखते समय भूल जाते हैं कि उन्होंने कहां तक देखा था।

Open in App
Advertisement
Tags :
AmazonAmazon Prime Video
Advertisement
Advertisement