होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Amazon Sale 2022: ओप्पो-सैमसंग-रेडमी समेत कई स्मार्टफोन्स पर बंपर छूट! जानें क्या डील्स?

09:59 AM Dec 21, 2022 IST | Simran Singh
Advertisement

Amazon Sale 2022: प्रसिद्ध ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर सैमसंग हॉलिडे सेल (Samsung Holiday Sale), रेडमी फोन फेस्टिवल सेल (Redmi Phone Festival Sale) और ओप्पोवर्सेस डेज सेल (OPPOverse Days Sale) के तहत इन कंपनी के स्मार्टफोन्स पर शानदार डील्स मिल रही हैं।

Advertisement

इन फोन को खरीदने पर कैशबैक के अलावा सेल पर सबसे ज्यादा एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है। आइए अमेजन (Amazon Sale 2022) पर ओप्पो, सैमसंग और रेडमी स्मार्टफोन्स को लेकर चल रही सेल में मिलने वाले फोन्स डील्स के बारे में बताते हैं।

Oppo Smartphone Sale

ओप्पो के स्मार्टफोन्स पर भी 40% तक की छूट 21 दिसंबर को सेल के लिए उपलब्ध है। Oppo के फोन और हैंडसेट पर बंपर ऑफर्स मिल रहे हैं। आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।

सेल में ओप्पो F21s प्रो 5G (OPPO F21s Pro 5G ) पर शानदार ऑफर मिल रहा है। इस फोन की कीमत 31,999 रुपये है लेकिन ऑफर के तहत आप इसे 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि, अगर आप इस फोन का 5G सपोर्ट नहीं लेते हैं तो इसकी कीमत आपके लिए 21,999 रुपये हो सकती है।

Advertisement

और पढ़िए -Apple iPhone SE 4 नहीं होगा 2023 में लॉन्च! सामने आई ये नई जानकारी

Samsung Smartphone Sale

सैमसंग के स्मार्टफोन की सेल चल रही है जिसमें ब्रांड के फ्लैगशिप फोन पर ऑफर मिल रहा है। इस सेल में Samsung Galaxy S20 FE 5G पर कई ऑफर दिए जा रहे हैं। सैमसंग S20 FE 5G की कीमत 74,999 रुपये है, लेकिन ऑफर्स के तहत आप इस पर 56 प्रतिशत छूट पा सकते हैं। ऐसे में ये फोन आपके लिए 32,990 रुपये का पड़ सकता है।

सेल में कई अन्य प्रीमियम सैमसंग फोन भी पेश किए जाते हैं। Samsung Galaxy S22 5G के लिए भी प्रमोशन चल रहा है जिसमें आप इस 85,999 रुपये वाले फोन को 38% डिस्काउंट के बाद 52,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फोन में 108MP का क्वाड कैमरा है।

और पढ़िए -कड़कती ठंडी में ये Heater AC तुरंत करे कमरा गर्म, कीमत 7 हजार से कम!

Redmi Smartphone Sale

21 दिसंबर तक, Xiaomi फोन पर भी ऑफर चलता है। सेल में Xiaomi फोन पर 33,000 रुपये तक की बचत हो रही है। Xiaomi फोन की शुरुआती कीमत 5,399 रुपये से शुरू है। इनमें शामिल सबसे सस्ता स्मार्टफोन Redmi A1 है जिसकी कीमत 5,579 रुपये से शुरू है।

Redmi 10A की कीमत 7,469 रुपये से शुरू होती है। Redmi Note 11 पर एक ऑफर भी है। ऐसे में 17,999 रुपये वाले ये फोन 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता हैं। अमेजन सेल में Redmi K50i को 31,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Disclaimer:  ये पूरी जानकारी अमेजन की वेबसाइट से ही ली गई है। प्रोडक्ट्स के संबंध में किसी भी तरह की शिकायत होने पर Amazon से ही संपर्क करना होगा। यहां लिस्टेड प्रोडक्ट्स की क्वालिटी, कीमत और ऑफर का News24 समर्थन नहीं करता है।

और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

Open in App
Advertisement
Tags :
Amazon offerAmazon sale 2022Oppo Smartphone SaleOPPOverse Days SaleRedmi Phone Festival SaleRedmi Smartphone SaleSamsung Holiday SaleSamsung Smartphone salesmartphone dealsSmartphone Sale Discount
Advertisement
Advertisement