whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Android पर बदल जाएगा नोटिफिकेशन देखने का तरीका, iPhone वाला आएगा फील!

Android 16 New Features: गूगल जल्द ही Android वालों के लिए भी iPhone का एक खास फीचर ला रहा है जिससे नोटिफिकेशन देखने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा। चलिए इसके बारे में जानें...
01:51 PM Jan 30, 2025 IST | Sameer Saini
android पर बदल जाएगा नोटिफिकेशन देखने का तरीका  iphone वाला आएगा फील

Android 16 New Features: इन दिनों गूगल अपने नेक्स्ट OS अपडेट पर काम कर रहा है जिसके साथ Android फोन पर कई नए फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। वहीं, इस बार कंपनी अपने नए अपडेट में एक ऐसा फीचर भी ला रही है जिसके बाद आपको कई ऐप्स को ओपन किया बिना ही काफी जानकारी मिल जाएगी। दरअसल, कंपनी Android 16 अपडेट के साथ ‘Live Updates’ नाम का नया फीचर ला रही है। चलिए पहले इस फीचर के बारे में जानते हैं...

Advertisement

iPhone में पहले से ये फीचर

अगर आप अपने Uber ड्राइवर के आने का वेट कर रहे हैं, तो शायद आप या तो Uber ऐप से चिपके हुए हैं या समय-समय पर नोटिफिकेशन पैनल को नीचे खींचकर देख रहे हैं कि वो अभी कहां है। हालांकि, iPhone पर Uber के लाइव एक्टिविटी के लिए सपोर्ट की वजह से iPhone वाले Uber ऐप को खोले बिना सारी जानकारी देख सकते हैं। दूसरी तरफ Android में अभी लाइव एक्टिविटी के बराबर कोई फीचर नहीं है, लेकिन Android 16 में लाइव अपडेट की शुरुआत के साथ नोटिफिकेशन देखने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा।

Android 16 New Features

Advertisement

ये भी पढ़ें : iPhone 16 Pro मिलेगा 40 हजार रुपये सस्ता, बहुत तगड़ी डील, मिस किया तो होगी फील

Advertisement

रियल टाइम में मिलता है अपडेट

iOS में लाइव एक्टिविटी एक तरह की नोटिफिकेशन है जो अक्सर अपडेट की जाने वाली जानकारी रियल टाइम में दिखाता है, जैसे कि फ्लाइट, राइडशेयर, डिलीवरी या कोई मैच का अपडेट। लाइव एक्टिविटी iPhone के डायनेमिक आइलैंड और लॉक स्क्रीन के ऊपर दिखाई देती है। वहीं, Android भी कई तरह से नोटिफ़िकेशन देता है, जिसमें हेड-अप नोटिफ़िकेशन हैं, जो स्टेटस बार के ऊपर एक फ़्लोटिंग विंडो में कुछ सेकंड के लिए दिखाई देते हैं। जबकि लाइव एक्टिविटी लगातार टॉप पर दिखाई देती है और अपडेट होती रहती है।

Android 16 New Features

नहीं ओपन करना पड़ेगा ऐप

Google ने Android 16 बीटा 1 की घोषणा करते हुए अपने ब्लॉग पोस्ट में इस सुविधा के बारे में जानकारी दी है। इस नए फीचर के आने से आपको अपने Android डिवाइस पर राइडशेयर पिकअप, फूड डिलीवरी ड्रॉपऑफ या अगले मोड़ तक की दूरी जैसी जानकारी लॉक स्क्रीन पर लाइव मिल जाएगी। यानी आपको बार बार फूड डिलीवरी वाला कहां तक पहुंचा ये देखने के लिए उस ऐप को ओपन नहीं करना पड़ेगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो