whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अभी खरीद लो, Apple कहीं बैन न कर दे ये जबरदस्त गैजेट...पावरबैंक से लेकर बन जाएगा Earpods का केस

Apple Best Accessories: अगर आप भी iPhone, Apple Watch और दूसरे डिवाइस को चार्ज करने वाला एक शानदार गैजेट ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए है। चलिए इसके बारे में जानें...
02:13 PM Jan 30, 2025 IST | Sameer Saini
अभी खरीद लो  apple कहीं बैन न कर दे ये जबरदस्त गैजेट   पावरबैंक से लेकर बन जाएगा earpods का केस

Apple Best Accessories: अगर आप iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं, तो यह 4-इन-1 गैजेट आपके लिए एकदम बेस्ट गैजेट हो सकता है। जो एक पावर बैंक से लेकर Earpods का केस बन सकता है और तो और इससे आप अपनी स्मार्टवॉच भी वायरलेस चार्ज कर सकते हैं। दरअसल, इस गैजेट का नाम UltraProlink रिप्लेसमेंट केस है जो न सिर्फ AirPods Pro का रिप्लेसमेंट केस है, बल्कि iPhone, Apple Watch और दूसरे डिवाइसेज को चार्ज करने वाला पावरबैंक भी है। हालांकि Apple समय-समय पर थर्ड-पार्टी एक्सेसरीज को बैन करता रहता है ऐसे में आप इसे जल्दी से खरीद लें। चलिए पहले जानें क्यों है ये गैजेट इतना खास...

Advertisement

क्या खास है ये गैजेट ?

  • इस गैजेट से आप iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज को 15W तक चार्जिंग कर सकते हैं।
  • यही नहीं इसे आप AirPods Pro के लिए रिप्लेसमेंट केस की तरह भी यूज कर सकते हैं।
  • इसमें आपको 5200mAh का दमदार बैटरी मिलती है जो पावर बैंक की तरह काम करती है।
  • यही नहीं इसमें आपको एप्पल वॉच के लिए वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • इस गैजेट में 15W Type-C केबल आउटपुट भी मिलता है।

ये गैजेट एक कंप्लीट चार्जिंग सॉल्यूशन

अगर आप एक पुराना आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं और उसकी बैटरी हेल्थ कम हो गई है तो यह गैजेट एक कंप्लीट चार्जिंग सॉल्यूशन की तरह काम कर सकता है। खास बात यह है कि ये सिर्फ चार्जिंग ही नहीं AirPods Pro का केस भी बन जाता है और Apple Watch के लिए भी चार्जर की तरह काम करता है। अगर आप बहुत ज्यादा ट्रेवल करते हैं तो ऐसे में यह बेहद यूजफुल साबित हो सकता है।

Advertisement

कीमत और उपलब्धता

UltraProlink का यह 4-इन-1 पावरबैंक और रिप्लेसमेंट केस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। अगर आप AirPods Pro, iPhone और Apple Watch के लिए एक पावरफुल चार्जिंग डिवाइस खोज रहे हैं, तो यह बेहतरीन परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने इस डिवाइस को 6,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 5,983 रुपये में अपना बना सकते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें : Samsung करने वाला है बड़ा धमाका… एक दो नहीं आ रहे हैं 4 सस्ते 5G फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो