whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple के नए ऐप ने मचाया तहलका... भेज सकेंगे डिजिटल इनविटेशन; जानें कैसे

Apple Invites Digital Invitation App: एप्पल ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक कमाल का ऐप लॉन्च किया है जिससे आप अपने दोस्तों को डिजिटल इनविटेशन भेज सकते हैं। चलिए जानें कैसे...
08:31 AM Feb 05, 2025 IST | Sameer Saini
apple के नए ऐप ने मचाया तहलका    भेज सकेंगे डिजिटल इनविटेशन  जानें कैसे

Apple Invites Digital Invitation App: एप्पल ने एक बार फिर अपने करोड़ों यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार कंपनी ने Apple Invites के नाम से एक नया ऐप लॉन्च किया है, जो इवेंट्स के लिए डिजिटल इनविटेशन बनाने, शेयर करने और मैनेज करने की सुविधा देता है। इस ऐप के साथ आप आसानी से एक डिजिटल इनविटेशन तैयार कर सकते हैं, जिसे दोस्तों के साथ शेयर करने पर वे इवेंट की पूरी अपडेट देख सकते हैं, RSVP कर सकते हैं और इसे अपने कैलेंडर में मार्क करके रख सकते हैं। खास बात यह है कि इसमें आपके iPhone ही नहीं Android वाले दोस्तों को भी ऐड कर सकते हैं। Android वाले iCloud की वेबसाइट पर जाकर इनविटेशन एक्सेस कर सकते हैं।

Advertisement

Apple Invites कैसे करता है काम?

यह एक काफी जबरदस्त और इजी टू यूज ऐप है, जो दोस्तों को किसी इवेंट के लिए इनवाइट करने का एक बेहतर ऑप्शन देता है। ये टेक्स्ट मैसेज के मुकाबले काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है और इसमें सभी डिटेल्स ऐड कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Amazon दे रहा है 60 हजार के फोन पर 16 हजार का Discount! मिस न करें ये तगड़ी डील

Advertisement

कैसे तैयार करें Apple Invites?

  • Apple Invites तैयार करने के लिए सबसे पहले ऐप इनस्टॉल करें।
  • इसके बाद Apple Invites ऐप में सबसे ऊपर प्लस (+) बटन दबाएं।
  • अब आप एक नया इवेंट बना सकते हैं।
  • इसके बाद इवेंट का नाम एंटर डालें।
  • अब डेट, टाइम और एड्रेस ऐड करें।
  • यहां आप Apple द्वारा दिए गए बैकग्राउंड सेलेक्ट करें।
  • अपनी लाइब्रेरी से फोटो अपलोड करें या अगर आपके पास iPhone 16 सीरीज का कोई डिवाइस है तो Apple Intelligence से फोटो बनवा लें।

Advertisement

Apple Invites से लोगों को इनवाइट कैसे करें?

आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट से चुनकर या मैन्युअली फ़ोन नंबर या ईमेल एड्रेस डालकर इवेंट लिंक कॉपी करके और अन्य ऐप्स के जरिए इन्वाइट भेज सकते हैं। आप यह भी तय कर सकते हैं कि इन्वाइट किए गए लोग दूसरों को इनवाइट कर सकते हैं या नहीं। इवेंट तैयार होने के बाद आप गेस्ट्स को रिमाइंडर या अपडेट भी सेंड कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो