होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Oh Shit! लाखों iPhone यूजर्स को हर महीने लगेगा 2000 का फटका? जानें क्यों

Apple iOS 18.2 Update: जल्द ही एप्पल आईफोन के लिए एक और बड़ा अपडेट ला रहा है, जो इस बार सीरी को पूरी तरह बदल देगा। जल्द ही आपको ChatGPT-बेस्ड Siri मिलेगी। हालांकि इसके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ेंगे।
02:21 PM Nov 07, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Apple iOS 18.2 Update: एप्पल जल्द ही iOS 18.2 का बड़ा सॉफ़्टवेयर अपडेट ला रहा है। इसी के साथ कंपनी डिवाइस में नए इंटेलिजेंस फीचर्स को भी अपग्रेड करने जा रही है, जो ब्लूमबर्ग के अनुसार, 2 दिसंबर को आ रहा है। हालांकि सबसे ज्यादा इंतजार लोग ChatGPT-बेस्ड Siri का कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच ये खबर भी आ रही है कंपनी ChatGPT-बेस्ड सीरी के लिए यूजर्स से हर महीने पैसे लेगी। जिसके साथ कंपनी कुछ खास फीचर्स को ऑफर करेगी। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

...तो हर महीने देने होंगे 1,950 रुपये?

दरअसल हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ChatGPT-बेस्ड Siri के लिए $20 या 1,950 रुपये हर महीने चार्ज कर सकती है। जिसमें आपको ChatGPT Plus का एक्सेस मिलेगा। लेटेस्ट iPhone यूजर्स को Apple इंटेलिजेंस के सारे फीचर्स को अनलॉक करने के लिए ये चार्ज देना होगा। जबकि राइटिंग टूल्स और इमेज प्लेग्राउंड जैसी सुविधाएं ChatGPT Plus मेंबरशिप के बिना भी काम करेंगी। हालांकि इसके बिना Siri की कैपेबिलिटीज लिमिटेड रहेंगी।

ऐसे ले सकेंगे ChatGPT Plus की मेंबरशिप

9to5Mac की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस अपडेट के बाद यूजर्स सेटिंग ऐप से सीधे ChatGPT Plus की मेंबरशिप भी ले सकेंगे। यूजर्स सेटिंग्स > Apple इंटेलिजेंस और Siri > ChatGPT > ChatGPT Plus में जाकर अपग्रेड कर सकेंगे। फिलहाल ChatGPT Plus की मेंबरशिप लेने के लिए इस पर कोई एक्स्ट्रा डिस्काउंट नहीं मिलेगा। जबकि वेब ब्राउजर के जरिए ChatGPT Plus की मेंबरशिप लेने पर यूजर्स को बेस्ट प्राइस मिल सकता है।

Advertisement

लिमिटेड रहेंगे फीचर्स?

हालांकि इस नई ChatGPT-बेस्ड Siri का इस्तेमाल बिना मेंबरशिप के भी किया जा सकता है, लेकिन इससे लेटेस्ट GPT मॉडल का एक्सेस नहीं मिलेगा और ये काफी लिमिटेड रहेगी। इमेज क्रिएशन, डॉक्यूमेंट एनालिसिस और वेब ब्राउज़िंग जैसी फंक्शनैलिटीज पर भी लिमिट रहेगी। दूसरी ओर, ChatGPT Plus मेंबरशिप वाले यूजर्स को Siri को और भी जबरदस्त ढंग से यूज कर पाएंगे।

इन यूजर्स को नहीं देने होंगे पैसे

2,000 रुपये का यह मंथली अमाउंट उन लोगों पर भी लागू होगा जो अपने Apple Intelligence सपोर्टेड iPad और Mac पर नए Siri का इस्तेमाल करना चाहते हैं। अगर किसी यूजर के पास पहले से ही ChatGPT Plus मेंबरशिप है, तो वे Apple Intelligence के लिए iPhone पर Siri की ओवरऑल कैपेबिलिटीज को अनलॉक करने के लिए उसी साइन-इन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फिर आपको कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
Apple iOS 18ChatGPT
Advertisement
Advertisement