होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

खुशखबरी! Apple iPhone में इस दिन आ रहा है ChatGPT, ये खास फीचर्स बदल देंगे एक्सपीरियंस

Apple iOS 18.2 Update with ChatGPT: एप्पल जल्द ही अपने आईफोन में ChatGPT ला रहा है। जिससे यूजर एक्सपीरियंस पूरी तरह बदलने वाला है। साथ ही ये दो फीचर भी आ रहे हैं।
11:44 AM Nov 04, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Apple iOS 18.2 Update with ChatGPT: एप्पल ने अक्टूबर में एप्पल इंटेलिजेंस का पहला अपडेट iOS 18.1 जारी किया था। जिसमें एक नया Siri UI, राइटिंग टूल और फोटो में क्लीन अप टूल मिल रहा है। लेकिन, अब Apple iOS 18.2 लाकर अपने फीचर्स को बढ़ा रहा है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, कंपनी 2 दिसंबर को इन फीचर्स को जारी करने पर विचार कर रही है।

Advertisement

हालांकि Apple ने केवल रिलीज के महीने की पुष्टि की है, लेकिन रिपोर्ट्स दिसंबर के पहले सप्ताह की ओर इशारा कर रही हैं। iOS 18.2 अपडेट Siri, Genmoji, इमेज प्लेग्राउंड और विज़ुअल इंटेलिजेंस में ChatGPT इंटीग्रेशन को लाएगा। यह अपडेट एप्पल इंटेलिजेंस के अलावा कुछ अपग्रेड भी लाएगा।

हालिया रिपोर्ट में बताया गया है कि iOS 18.2 के बाद अगला बड़ा अपडेट अप्रैल में iOS 18.4 रोलआउट होगा, जिसमें कई धांसू फीचर्स शामिल होंगे, जिसमें एक Siri अपग्रेड भी शामिल है जो असिस्टेंट को यूजर्स के डेटा तक पहुंचने और उनकी स्क्रीन पर मौजूद जानकारी के आधार पर सवालों के जवाब देने देगा। लेकिन सबसे पहले, आइए iOS 18.2 के साथ आने वाले अपडेट पर नजर डालते हैं।

दिसंबर में रिलीज होगा iOS 18.2

iOS 18.2 में कई फीचर्स पेश किए जाने की उम्मीद है। Apple इंटेलिजेंस फीचर्स अभी केवल यूएस इंग्लिश में पेश किया गया है। इसलिए, इसे केवल वे यूजर्स ही एक्सेस कर सकते हैं जो यूएस इंग्लिश में स्विच कर सकते हैं।

Advertisement

Genmoji

यह रेगुलर इमोजी के जैसा है, लेकिन ज्यादा फ्लेक्सिबिलिटी ऑफर करता है। Genmoji आपको लगभग कोई भी इमोजी बनाने की सुविधा देता है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं। Apple ने Genmoji के लिए एक खास API तैयार किया है, इसलिए वे Apple डिवाइस पर रिच टेक्स्ट का सपोर्ट करने वाले किसी भी ऐप में शो हो जाता है। आप अपनी पसंद को बता कर Genmoji डिजाइन कर सकते हैं और आपके पास अपनी फोटो लाइब्रेरी में Genmoji को लोगों जैसा बनाने का ऑप्शन भी मिलता है।

ये भी पढ़ें : सावधान! बैंक के कॉल्स सीधे जाएंगे स्कैमर्स के पास और बैंक अकाउंट खाली, इस मैलवेयर से जरा बच के…

ChatGPT इंटीग्रेशन

एप्पल iPhone, iPad और Mac में ChatGPT लाने के लिए OpenAI के साथ पार्टनरशिप कर रहा है। इस अपडेट से Siri सीधे ChatGPT की मदद से आपके मुश्किल कामों को मिनटों में कर देगा, जैसे कि फोटो बनाना या स्क्रैच से टेक्स्ट का ड्राफ्ट तैयार करना। जबकि राइटिंग इंस्ट्रूमेंट फीचर के साथ, ChatGPT यूनिक कंटेंट जेनेरेट कर सकता है।

Visual Intelligence

iPhone 16 सीरीज के साथ, आप विसुअल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो एक ऐसी सुविधा है जो आपके आस-पास के बारे में जानकारी देती है। उदाहरण के लिए, अगर आप कैमरे को किसी रेस्टोरेंट की ओर पॉइंट करते हैं, तो आपको उसके खुलने के समय और Review जैसी जानकारी मिलेगी।

Open in App
Advertisement
Tags :
AppleApple iOS 18
Advertisement
Advertisement