Apple iPhone 16 Series: आईफोन 16 और 16 प्लस लॉन्च; जानें फीचर्स और कीमत
Apple iPhone 16 Series Launch Price in India: एप्पल ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस बार भी कंपनी ने iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max, कुल चार मॉडल पेश किए हैं। क्यूपर्टिनो में हुए "इट्स ग्लोटाइम" इवेंट में कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ-साथ Apple Watch और AirPods की नई रेंज भी पेश की है। आइए सबसे पहले iPhone 16 और 16 Plus के बारे में जानते हैं। कंपनी ने इस बार इन दोनों डिवाइस में क्या कुछ नया दिया है और ये पिछले मॉडल से कैसे बेहतर हैं। चलिए जानें...
Apple iPhone 16 Features
iPhone 16 डुअल सिम हैंडसेट है जो iOS 18 पर चलता है। यह 3nm ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट से लैस है जिसमें 6-कोर CPU, 5-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है। iPhone 16 Pro मॉडल की तरह, ये फोन WWDC 2024 में कंपनी द्वारा पेश किए गए Apple इंटेलिजेंस से लैस है जो iPhone 15 Pro मॉडल में भी देखने को मिलेंगे।
XDR OLED डिस्प्ले
Apple ने iPhone 16 को 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले से लैस किया है जिसमें 2,000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस, अपग्रेडेड सेरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन और डायनामिक आइलैंड है। हैंडसेट में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है।
एक्शन बटन
iPhone 16 Plus में रेगुलर मॉडल के समान ही स्पेसिफिकेशन हैं, लेकिन इसमें 6.7-इंच का बड़ा सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। फोन में iPhone 15 Pro सीरीज से एक्शन बटन के साथ-साथ दाईं ओर एक नया कैमरा कंट्रोल बटन भी मिलता है।
कैमरा भी दमदार
iPhone 15 सीरीज की तरह, नए हैंडसेट 2x इन-सेंसर जूम और f/1.6 अपर्चर के साथ 48-मेगापिक्सल के वाइड एंगल कैमरे से लैस हैं, और इनमें f/1.6 अपर्चर और ऑटोफोकस के साथ 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा भी है। अल्ट्रावाइड कैमरा मैक्रो फोटोग्राफ़ी को भी सक्षम बनाता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ कैमरा है। नया कैमरा डिजाइन स्पैटियल वीडियो को भी सपोर्ट करता है।
कनेक्टिविटी के ढेरों ऑप्शंस
iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS और NFC और USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। आपको iPhone 16 और iPhone 16 Plus पर 512GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस की कीमत
आईफोन 16 की कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 16 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है।
ये भी पढ़ें : Apple iPhone 16 Pro और 16 Pro Max लॉन्च, फीचर्स देखकर नाचने लगे फैंस; जानें कीमत