होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

iPhone 16 का डिजाइन सच में नया या Apple फिर लगाएगा चूना? जानें अब तक क्या कुछ हुआ बदलाव

Apple iPhone 16 Design Leaks: आज आईफोन 16 सीरीज लॉन्च होने वाली है। इससे पहले ही पूरे 16 लाइनअप का डिजाइन सामने आ गया है। रेगुलर आईफोन 16 को देखकर तो ऐसा लग रहा है कि कंपनी फिर से 2020 में वापस चली गई है। चलिए इसके बारे में जानें...
10:30 AM Sep 09, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Apple iPhone 16 Design Leaks: एप्पल आज 9 सितंबर को अपनी नई iPhone 16 सीरीज पेश करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत इस बार भी चार नए आईफोन आ सकते हैं। फीचर्स के मामले में तो कंपनी हर साल कुछ न कुछ नया लेकर आती है, लेकिन डिजाइन काफी वक्त से एक जैसा देखने को मिल रहा है। इस मामले में तो सैमसंग भी काफी टाइम से एक जैसा डिजाइन दे रहा है, लेकिन इस बार एप्पल ने हद ही पार कर दी।

Advertisement

जी हां, नए iPhone 16 के लीक हुए डिजाइन को देखकर लग रहा है कि कंपनी 2020 में वापस चली गई है। नया मॉडल कहीं न कहीं iPhone 12 की दिला रहा है। पहले तो कंपनी कैमरा को वर्टीकल स्टाइल में पेश करती है फिर नेक्स्ट GEN आईफोन के साथ कहती है कि कैमरा को बेहतर करने के लिए इसे चेंज करना होगा और अब फिर 2024 में 4 साल पुराने डिजाइन पर वापस आ जाती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस बार क्या कहकर इस नए डिजाइन को पेश करेगी।

कैमरा मॉड्यूल में बदलाव
शुरुआती आईफोन में कैमरा देखने में काफी छोटा लगता था, लेकिन अब कैमरा मॉड्यूल काफी बड़ा और उभरा हुआ हो गया है। कई मॉडल्स में अब मल्टी-कैमरा सिस्टम है, जिसमें अल्ट्रा-वाइड, टेलीफोटो और लाइडार स्कैनर जैसे लेंस शामिल हैं।

Advertisement

स्क्रीन का डिजाइन
शुरुआती आईफोन में होम बटन होता था, लेकिन बाद के मॉडल्स में होम बटन हटाकर फुल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। नॉच और डायनेमिक आइलैंड जैसे नए फीचर्स भी अब आ गए हैं।

मटीरियल और फिनिश
शुरुआती आईफोन एल्यूमीनियम से बने होते थे, लेकिन अब स्टेनलेस स्टील और सिरेमिक शील्ड जैसे मजबूत मटीरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। फोन के कलर और फिनिश में भी काफी वैरायटी देखने को मिल रही है।

साइज और वजन
समय के साथ आईफोन थोड़े पतले और हल्के हो गए हैं। हालांकि, बड़े डिस्प्ले वाले मॉडल थोड़े भारी हैं।

किस मॉडल में क्या मिला खास?

ओवरऑल देखा जाए तो कंपनी कहीं न कहीं डिजाइन से ज्यादा फीचर्स पर ज्यादा फोकस कर रही है। इस बार भी कंपनी अपने आईफोन्स के लिए AI फीचर्स लाने वाली है और सीरी के लिए भी इस बार सबसे बड़ा अपडेट आ रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
AppleApple iPhone 16 seriesiPhone 16iPhone 16 New Design
Advertisement
Advertisement