होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

iPhone 17 Pro का वेट कर रहे फैंस को तगड़ा झटका! डिजाइन लीक...नहीं होगा कैमरा में बदलाव?

iPhone 17 Pro Design Leaks: क्या आप भी नए iPhone 17 Pro का वेट कर रहे हैं और सोच रहे हैं कि नेक्स्ट आईफोन का डिजाइन कुछ अलग होगा तो ये अपडेट आपको रुला सकता है। चलिए जानें कैसे
12:38 PM Dec 19, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

iPhone 17 Pro Design Leaks: इस साल सितंबर महीने में एप्पल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज पेश की थी जिसके बाद से iPhone 17 Pro से जुड़े लीक्स सामने आ रहे हैं। हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि आने वाली नई सीरीज में आईफोन का डिजाइन गूगल के Pixel फोन जैसा हो सकता है लेकिन अब एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बार भी कोई हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट नहीं मिलेगा।

Advertisement

Weibo पर हाल ही में एक पोस्ट में, Instant Digital ने शेयर किया है कि उनके सोर्स ने कंफर्म किया है कि iPhone 17 Pro का ट्रिपल-कैमरा सेटअप Triangular शेप में रहेगा। यह सीधे तौर पर चीन से आने वाली अन्य हालिया रिपोर्ट्स को चुनौती देता है जिसमें दावा किया गया था कि नए डिजाइन में एक हॉरिजॉन्टल बार या एक ओवल शेप का मॉड्यूल होगा।

बेहतर सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस

Apple का Triangular कैमरा लेआउट सबसे पहले iPhone 11 Pro पर दिखाई दिया था और यह पहले के iPhone पर देखे जाने वाले रेगुलर वर्टिकल डिजाइन से एक बड़ा बदलाव था। ये लेआउट में बदलाव सिर्फ दिखावे तक नहीं था। इसने Apple को तीसरा कैमरा फिट करने की सुविधा दी, जिसने बेहतर सेंसर और बेहतर परफॉर्मेंस के साथ अल्ट्रा वाइड लेंस पेश किया। तब से एप्पल ट्राइएंगुलर कैमरा डिजाइन अपने हर iPhone के प्रो मॉडल में है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : iOS 18.2 Update: लाखों iPhone यूजर्स को एप्पल का बड़ा तोहफा! आ गया ChatGPT और इतना कुछ

मिलेगा पुराना डिजाइन?

इससे ये तो साफ हो गया है कि Triangular लेआउट खत्म होने वाला नहीं है, लेकिन iPhone 17 Pro का डिजाइन अभी भी कुछ बड़े बदलाव ला सकता है। The Information के वेन मा के अनुसार, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max के पिछले हिस्से में 3D ग्लास के बजाय एल्युमीनियम से बना एक नया रेक्टेंगल कैमरा बम्प देखने को मिल सकता है। फोन का निचला आधा हिस्सा वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने के लिए ग्लास से बना होगा। अगर यह सच है, तो यह Apple के रेगुलर डिजाइन से एक बड़ा बदलाव होगा।

Apple लीक्स के मामले में Instant Digital का रिकॉर्ड काफी सही रहा है। उदाहरण के लिए उन्होंने 2023 में येलो iPhone 14 के लॉन्च, iPhone 15 और iPhone 15 Plus के फ्रॉस्टेड ग्लास डिजाइन और यहां तक कि iPhone 15 Pro पर Spatial Video Feature की भी जानकारी दी थी।

Open in App
Advertisement
Tags :
Appleiphone 17 pro
Advertisement
Advertisement