whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple ने तोड़ दिए रिकॉर्ड...विदेशों में मची है भारत में बने iPhones की धूम; इतने करोड़ के फोन किए एक्सपोर्ट

Apple iPhone Export: भारत में बने iPhones की धूम विदेशों में मची है। एक्सपोर्ट के मामले में कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यही नहीं इससे 1.75 लाख को नई नौकरियां भी मिली हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
11:40 AM Feb 10, 2025 IST | Sameer Saini
apple ने तोड़ दिए रिकॉर्ड   विदेशों में मची है भारत में बने iphones की धूम  इतने करोड़ के फोन किए एक्सपोर्ट

Apple iPhone Export: प्रीमियम स्मार्टफोन की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस सेगमेंट में लोग एप्पल और सैमसंग को सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं। एप्पल ने कैलेंडर वर्ष 2024 में भारत से iPhone एक्सपोर्ट में तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं। कंपनी ने पिछले साल 1 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स के अनुसार, टेक दिग्गज ने पिछले साल 12 बिलियन डॉलर यानी करीब 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की वैल्यू के iPhone एक्सपोर्ट किए हैं, जो 2023 की तुलना में 40 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है।

Advertisement

1.75 लाख को नई नौकरियां

एप्पल का डोमेस्टिक प्रोडक्शन भी एक साल में लगभग 46 प्रतिशत तक बढ़ गया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) में भारत में 14 बिलियन डॉलर वैल्यू के iPhone बनाए जिसमें से 10 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यू के फोन एक्सपोर्ट किए गए। एप्पल के भारत में बढ़ते कारोबार का सीधा असर रोजगार पर देखने को मिला है। कंपनी के इकोसिस्टम ने पिछले चार सालों में 1.75 लाख नई नौकरियां पैदा की हैं, जिनमें 72 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं हैं।

ये भी पढ़ें : Nothing Phone 3a के लॉन्च से पहले सस्ता हुआ ये ‘चमकीला फोन’, कीमत 20 हजार से कम

Advertisement

2024 एप्पल के लिए सबसे खास साल

एप्पल के लिए 2024 अब तक का सबसे खास साल रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड, PLI Scheme और कंपनी के एग्रेसिव रिटेल एक्सपेंशन ने भारत में इसके विकास को और ज्यादा तेज किया है।

Advertisement

एक्सपर्ट्स का कहना है कि एप्पल ने भारत में अपना मार्केट शेयर युवाओं के बीच पॉपुलैरिटी, स्ट्रांग कंस्यूमर कनेक्ट, मैन्युफैक्चरिंग एक्सपेंशन और एग्रेसिव मार्केटिंग कैंपेन्स के जरिए बढ़ाई है। भारत में प्रीमियम स्मार्टफोन की बढ़ती डिमांड और आसान फाइनेंसिंग ऑप्शंस ने एप्पल के इस सेगमेंट में सफलता को और बल दिया है।

एप्पल के प्रो मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा

एक्सपर्ट्स का यह भी कहना है कि भारत का स्मार्टफोन मार्केट 2025 तक 50 बिलियन डॉलर यानी करीब 4.15 लाख करोड़ रुपये को पार कर सकता है। काउंटरपॉइंट के ‘इंडिया स्मार्टफोन आउटलुक’ के अनुसार, 2024 में भारत के स्मार्टफोन मार्केट का एवरेज रिटेल सेल्लिंग प्राइस यानी ASP पहली बार 300 डॉलर यानी करीब 25,000 रुपये के आंकड़े को पार कर सकता है।

एप्पल इस बदलाव में बड़ी भूमिका निभा रहा है और iPhone के प्रो मॉडल्स की डिमांड काफी ज्यादा देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोकल मैन्युफैक्चरिंग और हाल ही में की गई कीमतों में कटौती की वजह से Apple की सेल्स में और तेजी आई है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो