whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Apple के सबसे सस्ते iPhone का लुक रिवील! कैसा होगा डिजाइन और कितनी होगी कीमत? जानें

iPhone SE 4 Design: एप्पल जल्द ही अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च करने वाला है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में फोन का लुक iPhone 14 के जैसा दिख रहा है।
01:04 PM Jan 29, 2025 IST | Sameer Saini
apple के सबसे सस्ते iphone का लुक रिवील  कैसा होगा डिजाइन और कितनी होगी कीमत  जानें

Apple iPhone SE 4 Price Design Specs Leaks: एप्पल का अगला iPhone, iPhone SE 4 इस बार बड़े अपग्रेड के साथ आ रहा है, लेकिन ये उस तरह से नहीं है जैसा लीक्स में बताया जा रहा था। फोन एरीना की रिपोर्ट के अनुसार, डिवाइस में iPhone 14 के जैसा एक नॉच होगा, न कि डायनेमिक आइलैंड जो Apple के हाल के प्रीमियम मॉडल में काफी पॉपुलर है। पिछले कुछ लीक्स में SE 4 को डायनेमिक आइलैंड के साथ दिखाया गया था लेकिन अब डिवाइस का एक नया वीडियो सामने आया है जिसे फोन एरीना ने पोस्ट करते हुए बताया है कि डिवाइस का नाम iPhone16E हो सकता है, जो iPhone 14 के जैसा दिख रहा है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

पुराने नॉच डिजाइन को अपनाएगा एप्पल

इस महीने की शुरुआत में, लीकर इवान ब्लास ने iPhone SE 4 के डिजाइन की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें डायनेमिक आइलैंड वाला डिवाइस दिखाया गया था। फरवरी 2024 में माजिन बू ऑन ने एक्स पर बताया था कि डिवाइस में डायनेमिक आइलैंड शामिल किया जाएगा। हालांकि, ज्यादातर दूसरी रिपोर्ट और लीक्स इस ओर इशारा करते हैं कि Apple पुराने नॉच डिजाइन को ही अपनाएगा, खास तौर पर तब जब कहा जा रहा है कि SE 4 को iPhone 14 के बाद बनाया गया है।

ऐसे कंपनी करेगी कीमत कम

अगर iPhone SE 4 में नॉच डिजाइन आता है, तो कम से कम कीमत के नजरिए से तो यह समझ में आता है। iPhone 14 की बॉडी और कंपोनेंट को कॉपी करना ज्यादा किफायती होगा, जिससे SE 4 की कीमत काफी कम रहेगी। यही नहीं SE 4 के लिए स्क्रीन प्रोटेक्टर भी नॉच डिजाइन को सपोर्ट करते दिख रहे हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि ये लीक्स सच हो सकते हैं।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by PhoneArena (@phonearena)

Advertisement

ये भी पढ़ें : Samsung करने वाला है बड़ा धमाका… एक दो नहीं आ रहे हैं 4 सस्ते 5G फोन, देखें कैसे होंगे फीचर्स

गायब हो जाएगा TouchID

इसके अलावा, iPhone SE 4 के साथ आने वाले सबसे बड़े बदलावों में से एक TouchID को हटाना है। Apple अपने iPhone लाइनअप में फिंगरप्रिंट सेंसर को हटाने की प्लानिंग कर रहा है, जिससे सभी मॉडल्स में FaceID को शामिल किया गया है। स्पेक्स के मामले में, iPhone SE 4 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले, सिंगल रियर कैमरा और 8GB रैम होने की उम्मीद है। डिवाइस A17 Pro चिप और Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आ सकता है। ये वही चिपसेट है जो iPhone 15 Pro में देखने को मिल रहा है। जबकि कुछ लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन में iPhone 16 के जैसा रियर कैमरा बम्प देखने को मिल सकता है।

iPhone SE 4 की कितनी हो सकती है कीमत?

कीमत की बात करें तो ग्लोबल लेवल पर, फोन की कीमत $500 यानी लगभग 43,300 रुपये से कम होने की उम्मीद है। पहले लीक्स में कहा जा रहा था कि इसकी कीमत 499 डॉलर यानी करीब 43,200 रुपये से 549 डॉलर यानी करीब 47,500 रुपये के बीच हो सकती है। यह iPhone SE 3 की लॉन्च कीमत से काफी ज्यादा है, जिसकी भारत में कीमत 43,900 रुपये थी।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो