Apple Let Loose Event 2024: हो जाइए तैयार! आ रहे हैं एप्पल के कई दमदार प्रोडक्ट्स
Apple Let Loose Event 2024: Apple का 2024 का पहला बड़ा इवेंट जिसका नाम "लेट लूज" इवेंट है, 7 मई को होने जा रहा है। इस इवेंट के दौरान नेक्स्ट GEN आईपैड के साथ कई एप्पल प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद है। इस साल Apple अपने iPad Pro और iPad Air मॉडल के नए लाइनअप को और भी स्लिम डिजाइन में पेश कर सकता है। साथ ही कंपनी उनके एक्सेसरीज में भी अपग्रेड करने जा रही है, जिनमें मैजिक कीबोर्ड, एप्पल पेंसिल जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
iPad Pro में होंगे ये अपग्रेड
इस साल iPad लाइनअप के लिए सबसे बड़ा अपग्रेड iPad Pro के लिए होगा, जिसमें पहली बार OLED स्क्रीन देखने को मिलेगी। 12.9-इंच और 11-इंच दोनों मॉडल्स में OLED डिस्प्ले मिलने वाली है और ये नए आगामी iPad Pro मॉडल पिछले मॉडल की तुलना में पतले होने की उम्मीद है। 12.9 इंच मॉडल की मोटाई 20 प्रतिशत कम हो जाएगी, जबकि 11 इंच मॉडल 15 प्रतिशत तक पतला होगा।
मिलेगा नया चिपसेट
लक्स रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बार आईपैड प्रो या तो M3 या बिल्कुल नई M4 चिप के साथ आ सकता है। ब्लूमबर्ग के गुरमन के अनुसार, एप्पल अपनी एम4 चिप को प्रो आईपैड के साथ पेश कर सकता है और बाद में इसे मैक लाइनअप में पेश किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट
नया मैजिक कीबोर्ड
एप्पल आईपैड प्रो मॉडल के लिए एक नए डिजाइन में मैजिक कीबोर्ड पेश करने की भी तैयारी कर रहा है। नए मैजिक कीबोर्ड के साथ आपको लैपटॉप जैसा एक्सपीरियंस मिलने वाला है। साथ ही इसमें एक बड़ा ट्रैकपैड और फ़ंक्शन key के साथ एल्यूमीनियम बेस मिल सकता है।
Apple पेंसिल 3 भी होगी लॉन्च
एप्पल इस इवेंट में थर्ड GEN एप्पल पेंसिल भी लॉन्च कर सकता है जिसमें कई नए फीचर्स मिलने की उम्मीद है।
iPad होंगे और भी महंगे?
कहा जा रहा है कि नए iPad Pro मॉडल की कीमतों में कंपनी इस बार बढ़ोतरी कर सकती है। इस बार आईपैड के प्राइस में कम से कम $100 की वृद्धि होने की उम्मीद है। मैजिक कीबोर्ड और एप्पल पेंसिल जैसी नई एक्सेसरीज की कीमत भी बढ़ सकती हैं।