होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

गजब हो गया! दिल की धड़कन से अनलॉक होंगे iPhone, Macs; जानें कैसे काम करेगा फीचर?

क्या आप जानते हैं एप्पल इन दिनों सबसे जबरदस्त टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है जो आपके iPhone, Macs और अन्य डिवाइस को दिल की धड़कन से अनलॉक कर देगा। चलिए जानें कैसे?
01:55 PM Jul 31, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Apple New Feature: आपकी नजर में सिक्योरिटी के लिए सबसे सेफ मेथड कौन-सा है? क्या आप पासवर्ड पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं? या पिन और पैटर्न को सिक्योर मानते हैं या शायद वो फेस आईडी भी हो सकती है, लेकिन क्या हो अगर आपका डिवाइस आपकी हार्ट बीट से अनलॉक हो? जी हां, आप भी चौंक गए न? बदलती टेक्नोलॉजी के साथ अब लग रहा है कि फोन को अनलॉक करने का तरीका भी बदलने जा रहा है। दरअसल हाल ही में Apple ने एक ऐसा ही पेटेंट करवाया है। जो फोन को अनलॉक करने के लिए हार्ट बीट का यूज करेगा। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

Apple डिवाइस अनलॉक करना होगा आसान

Apple हार्ट रेट को मॉनिटर करने के लिए अभी Apple Watch में अपने मौजूदा ECG (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम) फीचर का यूज करता है। अब कंपनी इसी का यूज करके नया हार्ट लॉक फीचर तैयार कर रही है जो Apple Watch पहने हुए अपने Apple डिवाइस को अनलॉक करने की सुविधा देगा। सुनने में ये सिक्योरिटी फीचर कहीं न कहीं 'Krrish' फिल्म में ऋतिक रोशन के सुपर कंप्यूटर को अनलॉक करने जैसे लग रहा है।

ऑथेंटिकेशन का सबसे अनोखा तरीका

Apple के नए पेटेंट, Apple Insider की एक रिपोर्ट में हाइलाइट किया गया है, ये एक ऐसी तकनीक है जो यूजर्स को उनकी यूनिक हार्ट  Rhythm के बेस पर पहचानता है, जो डिवाइस ऑथेंटिकेशन के लिए एक सिक्योर और आसान तरीका है।

Advertisement

बायोमेट्रिक के लिए होगा यूज

इस नई टेक्नोलॉजी पर Apple का कहना है कि हर व्यक्ति के हार्ट की एक अलग Rhythm होती है, जिसका इस्तेमाल बायोमेट्रिक के रूप में भी किया जा सकता है। Apple Watch पहले से ही ECG सेंसर से लैस है जो इन पैटर्न को कैप्चर करने में मदद करता है। जब कोई यूजर वॉच में ECG शुरू करता है और डिजिटल क्राउन को छूता है, तो एक सर्किट पूरा हो जाता है, जिससे Apple Watch दिल के इलेक्ट्रिकल  सिग्नल्स को माप सकता है।

ये भी पढ़ें : ये क्या? 2 अगस्त को आ रहा है 180MP कैमरा वाला फोन, लॉन्च से पहले जानें फीचर्स

Open in App
Advertisement
Tags :
Appleiphone
Advertisement
Advertisement