खेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

ये iPhone यूजर्स भूलकर भी न करें iOS 18 में अपडेट, Ex-Apple एम्प्लॉय ने जारी की चेतावनी!

Apple New iOS 18 Update: अगर आप भी iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं और iOS 18 में अपडेट करने की सोच रहे रहे हैं तो पहले Ex-Apple एम्प्लॉय द्वारा जारी की गई इस चेतावनी को जरूर जान लें।
07:14 AM Aug 07, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Apple New iOS 18 Update: एप्पल का नया iOS 18 अब तक का सबसे बड़ा अपडेट होने वाला है जो जल्द ही कंपनी iPhone 16 सीरीज के साथ रोल आउट कर सकती है। इस नए अपडेट के साथ आपको फोन में कई AI फीचर्स और एक नया लुक मिलने वाला है, लेकिन कुछ iPhone यूजर्स के लिए ये अपडेट उनके फोन को नुकसान भी पंहुचा सकता है। दरअसल हाल ही में टेक दिग्गज के Ex एम्प्लॉय ने चेतावनी दी है कि यह अपडेट पुराने iPhones जैसे X, 11, 12 और 13 में लैगिंग और बैटरी की कमी का कारण बन सकता है। चलिए इसके बारे में जानें...

Advertisement

इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट

हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया था कि एप्पल इस बार अपने इतिहास का सबसे बड़ा अपडेट iOS 18 के साथ रोल आउट करेगा। इस नए अपडेट के साथ iPhone में पहली बार आर्टिफिशियल-इंटेलिजेंस का मजा मिलने वाला है। आगामी iOS 18 में मिलने वाले AI-बेस्ड फीचर काफी पावरफुल होंगे जिसका मतलब है कि इन्हें चलाने के लिए भी डिवाइस का उतना ही दमदार होना जरूरी है, जो पुराने मॉडल के लिए भारी पड़ सकता है।

Apple पर iPhone स्लो करने का आरोप

Apple पर पहले भी इस बात के आरोप लगे हैं कि कंपनी जानबूझकर iPhone को स्लो कर देती है। इसी मामले पर हाल ही में टेक दिग्गज ने अमेरिकी यूजर्स के साथ $500 मिलियन का समझौता किया था, जिसका भुगतान उसने जनवरी में शुरू किया था, 2017 में कंपनी ने 'बैटरीगेट' बग से iPhone को स्लो किया जिसे 'इतिहास में सबसे बड़े धोखाधड़ी में से एक' करार दिया गया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें : इन 35 स्मार्टफोन में अब नहीं चलेगा WhatsApp; कहीं आपका फोन तो इस लिस्ट में नहीं, जानें

iOS 18 में मिलेंगे ये फीचर्स

Apple ने 2020 में इस मुकदमे को निपटाने के लिए सहमति तो जताई थी, लेकिन उसने गलत काम करने की बात स्वीकार नहीं की है। वहीं, अब सितंबर के मध्य में नया iOS 18 लॉन्च होगा, तो इसमें कई नए फीचर होंगे, जिसमें दोस्तों को पेमेंट करना आसान बनाने के लिए 'टैप टू कैश', हिडन ऐप और Apple का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम: 'एप्पल इंटेलिजेंस' शामिल होगा।

अपग्रेड न करने की सलाह

एक Ex-Apple एम्प्लॉय ने हाल ही में सोशल मीडिया पर iPhone यूजर्स को iOS 18 में अपग्रेड न करने की सलाह दी है जो आपके फोन को स्लो कर सकता है। कंटेंट क्रिएटर और पूर्व Apple सेल्स स्पेशलिस्ट टायलर मॉर्गन ने पुराने iPhone वाले लोगों को iOS 18 डाउनलोड न करने की चेतावनी देते हुए एक सोशल मीडिया पर पोस्ट किया।

क्या न करें iOS 18 में अपग्रेड?

पूर्व कर्मचारी का कहना है कि अगर आपका फोन बिल्कुल ठीक चल रहा है और आपको नए iOS की बहुत ज्यादा परवाह नहीं है, तो अपडेट न करें। 2018 में लॉन्च हुए iPhone X जितने पुराने iPhone iOS 18 को सपोर्ट कर सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह इन पुराने फोन्स पर ये ठीक से चलेगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
AppleiOS 18
वेब स्टोरी
Advertisement
Advertisement