होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Apple के सिक्योरिटी फीचर्स वाले दावे हैं झूठे, फर्जी iCloud जैसी वेबसाइट...1 लाख रुपये बर्बाद!

Apple Security Features Reality Check: क्या आप भी iPhone का इस्तेमाल कर रहे हैं? और आपको भी लगता है ये सबसे सेफ डिवाइस है? तो शायद इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी एक बार सोच में पड़ जाएं। आइए जानें कैसे?
12:35 PM Aug 13, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Apple Security Features Reality Check: स्मार्टफोन आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। गूगल पर कुछ भी सर्च करने से लेकर ऑनलाइन पेमेंट और शॉपिंग तक फोन कई कामों में मदद करता है। हालांकि इस डिवाइस का चोरी हो जाना किसी के लिए भी बड़ी मुश्किल खड़ी कर सकता है। आईफोन की शुरुआती कीमत तो 80 हजार से 1.5 लाख रुपये तक है।

Advertisement

ऐसे में इसका खोना या चोरी होना मोटी रकम की चपत लगने के बराबर है। यही नहीं डिवाइस चोरी होने पर तो प्राइवेट और बैंकिंग डिटेल्स तक खतरे में आ सकती हैं। वहीं इन दिनों तो iPhone चोरी करने वाले चोर भी काफी एडवांस हो गए हैं। शायद इतनी एडवांस तो पुलिस भी नहीं है जिस लेवल पर चोर पहुंच गए हैं। एप्पल के सिक्योरिटी को लेकर बड़े-बड़े दावे भी 'चोर 2.0' के आगे फीके लगते हैं।

तो क्या झूठे हैं वो वादे?

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एप्पल हमेशा अपनी सिक्योरिटी को लेकर बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन फोन चोरी हो जाने के बाद 'चोर 2.0' के आगे उसका कोई फीचर किसी काम का नहीं है! हाल ही में हमारा भी एक डिवाइस चोरी हुआ जिस पर एप्पल की Stolen Device Protection से लेकर एप्पल ID को स्क्रीन लॉक से लॉक किया गया था।

Advertisement

बावजूद इसके फोन चोरी होने के बाद डायरेक्ट ऑफलाइन हो गया। तो क्या कंपनी के वो दावे गलत हैं? जिसमें कहा गया है कि आप फोन को ऑफ होने के बाद भी ट्रैक कर सकते हैं। हमारे केस में फोन चोरी होने के बाद कोई लोकेशन शो नहीं हुई। जबकि सभी सिक्योरिटी फीचर्स ऑन थे।

कहानी में है एक और ट्विस्ट

ये चोरी अभी यहीं खत्म नहीं हुई है आप भी सोच रहे होंगे अब भला और क्या होगा? फोन तो गया...तो आपको बता दें अभी तक शायद आपका फोन सेफ था। उसे अनलॉक करने के लिए अभी भी चोर को आपकी एप्पल ID की जरूरत थी लेकिन अब आप उसका ये काम भी आसान करेंगे और खुद चोर को अपना ID पासवर्ड देंगे। जी हां, आपका एप्पल id पासवर्ड लेने के लिए चोर फिशिंग अटैक करते हैं।

दरअसल इस फिशिंग अटैक में आपको और आपके दोस्तों को एक नंबर से मैसेज किया जाता है जिसमें कहा जाता है कि आपका फोन ट्रैक हो गया है लोकेशन चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करें। जैसे ही आप इस लिंक पर जाते हैं तो देखने में ये बिलकुल एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट जैसा लगता है। बस यहीं लोग धोखा खा जाते हैं और अपना ID पासवर्ड यहां भर देते हैं। जिसके बाद चोर अब आसानी से आपके फोन का मालिक बन गया है। आपने ने खुद अपने हाथों से अपना iPhone चोर को गिफ्ट कर दिया है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में मची लूट, 10 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है Motorola का लेटेस्ट फोन

Open in App
Advertisement
Tags :
Appleapple iphone
Advertisement
Advertisement