whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

iPhone के बाद Apple Watch की धड़ाम गिरी कीमत, चेक करें 3 बेस्ट डील्स

Apple Watch Price Drop: ऐसा लग रहा है iPhone के बाद अब Apple Watch सस्ते में खरीदने का सबसे शानदार मौका है। रिपब्लिक डे सेल की वजह से कई प्लेटफॉर्म Apple Watch पर बड़ा डिस्काउंट दे रहे हैं।
01:31 PM Jan 21, 2025 IST | Sameer Saini
iphone के बाद apple watch की धड़ाम गिरी कीमत  चेक करें 3 बेस्ट डील्स

Apple Watch Price Drop: इन दिनों iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज पर ऑनलाइन सबसे ज्यादा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। अगर आपने सेल पर कोई भी iPhone खरीद लिया है और अब एक अच्छी Apple Watch डील ढूंढ रहे हैं, तो शायद ये नई वॉच खरीदने का सबसे अच्छा टाइम हो सकता है क्योंकि अलग-अलग जनरेशन की स्मार्टवॉच अभी सबसे कम कीमतों पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

Advertisement

ऐसा क्रोमा, Amazon और अन्य प्लेटफॉर्म पर चल रही रिपब्लिक डे सेल के कारण हो सकता है। एप्पल Watch Series 10, Apple Watch Series 9, Apple Watch Series 8 और Apple Watch SE 2 की कीमतों में इन वेबसाइट पर बड़ी छूट मिल रही है। यहां हमने आपके लिए सबसे बेहतरीन डील्स को शॉर्ट लिस्ट किया है। चलिए इसके बारे में जानें...

Apple Watch Series 10 डिस्काउंट ऑफर

इस वक्त नए मॉडल पर तो कम डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन पुराने पर ज्यादा छूट मिल रही है। सबसे पहले सबसे नए मॉडल से शुरुआत करते हैं। 42mm डायल वाली Apple Watch Series 10 (GPS) क्रोमा पर 44,290 रुपये में बेची जा रही है। हालांकि इसका लॉन्च प्राइस 46,900 रुपये है, जिसका मतलब है कि इस वॉच पर ग्राहकों को 2,610 रुपये की फ्लैट छूट मिल रही है। इसके अलावा, ICICI बैंक, SBI बैंक और कोटक बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 2,500 रुपये की छूट मिल रही है। इससे कीमत 42,490 रुपये रह जाएगी।

Advertisement

Apple Watch Series 10 Discount offer

Advertisement

ये भी पढ़ें : लो भाई अब WhatsApp Status में भी लगा सकेंगे गाने, कंपनी ला रही है कमाल का फीचर

Apple Watch Series 9 डिस्काउंट ऑफर

Apple Watch Series 9 (GPS) की बात करें तो, इसकी कीमत 45mm मॉडल के लिए क्रोमा पर 33,990 रुपये से शुरू होती है। यह एक बेहतरीन डील है क्योंकि भारत में इस Apple Watch वेरिएंट की कीमत 44,900 रुपये रखी गई थी। यानी इस वर्जन पर 10,910 रुपये की भारी छूट मिल रही है, जो कि हम Apple स्मार्टवॉच पर शायद ही कभी देखते हैं।

Apple Watch Series 8 डिस्काउंट ऑफर

Apple Watch Series 8 (GPS) खरीदना चाहते हैं, वो इसे 30,490 रुपये की कम कीमत पर खरीद पाएंगे और यह 45mm मिडनाइट एल्युमिनियम मॉडल के लिए है, लेकिन Apple Watch Series 9 मॉडल खरीदना बेहतर है क्योंकि आप इसे Apple Watch 8 की तुलना में सिर्फ 3,500 रुपये ज्यादा खर्च करके खरीद सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2,500 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी है, जिसे आप Watch 8 मॉडल के लिए विजय सेल्स पर चेक कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो