चुनाव 2024खेलipl 2024वीडियोधर्म
मनोरंजन | मनोरंजन.मूवी रिव्यूभोजपुरीबॉलीवुडटेलीविजनओटीटी
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियास्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीipl 2023भारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस

आधी कीमत में मिल रहे हैं रूम हीटर, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर ऑफ सीजन में उठायें ऐसे फायदा

यहां हम आपको ऑयल रूम हीटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से न सिर्फ सर्दी से राहत मिलेगी बल्कि कमरे में ऑक्सीजन भी बरकरार रहेगी और शॉक भी नहीं लगेगा।
10:40 AM Mar 18, 2024 IST | Raghvendra Tiwari
Advertisement

Best Oil Filled Room Heater with heavy Discount : धीरे-धीरे अब सर्दी जा रही है, लेकिन अभी भी भारत के कई हिस्सों में ठंड पड़ रही है। जहां दोपहर के समय मौसम अच्छा रहता है तो वहीं सुबह और शाम के समय सर्दी अभी भी तंग कर रही है। यही वजह है कि घरों में हीटर का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ  इस ऑफ सीजन में  हीटर पर तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। यानी यह एक दम सही समय है नया हीटर घर लाने का। यहां इस समय अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर ऑयल रूम हीटर पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।  यहां हम आपके लिए रूम हीटर के कुछ बेस्ट ऑप्शन बता रहे हैं।

Advertisement

Crompton Oil Filled Room Heater

ऑयल रूम हीटर्स कैटगरी में Crompton काफी पॉपुलर ब्रांड है। Crompton Insta Fervor ऑयल रूम हीटर तीन साइज़ में उपलब्ध हैं। अमेजन इंडिया पर Crompton इंस्टा Fervor 9 Fins 2400 वॉट मॉडल की कीमत 6,956 रुपये है जबकि Crompton Insta Fervor 11F 2500 वॉट ऑयल फील्ड हीटर की कीमत 7,735 रुपये है तो वहीं इसके टॉप मॉडल Crompton Insta Fervor 13 Fins 2900 वॉट ऑयल फील्ड हीटर की फ्लिप्कार्ट पर कीमत 12,389 रुपये है।

ये सभी हीटर न सिर्फ किफायती है बल्कि यह तेजी से रूम को गर्म करने में मदद करता है। ये सभी Oil Filled Radiator फैन के साथ आता है। सेफ्टी के लिए इस रूम हीटर को कॉर्ड स्टोरेज और रियर सेफ्टी कवर के साथ पेश किया जाता है। इतना ही नहीं ओवर हीट प्रोटेक्शन और टिल्ट ओवर स्विच से यह लैस है।

कॉपर और ब्लैक कलर कॉम्बिनेशन और कॉम्पैक्ट डिजाइन से लैस इन हीटर्स को आप आसानी से एक कमरे से दूसरे कमरे तक ले जाया जा सकता है। ये हीटर्स तीन हीट सेटिंग के साथ आते हैं। खास बात ये है इनके इस्तेमाल से रूम में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती। 400W PTC फैन के साथ क्विक हीटिंग की सुविधा मिलती है।

Advertisement

Usha 4213 FU PTC U ऑयल रूम हीटर

बाजार में उषा ब्रांड के ऑयल रूम हीटर भी आप देख सकते हैं, कंपनी का 4213 FU PTC U ऑयल रूम हीटर आपके लिए मीडियम रूम के लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह ब्लैक और वाइट कलर कॉम्बिनेशन के साथ मिलेगा। इसमें 3 स्पीड सेटिंग्स भी मिल जाती हैं और यह 3 हीट सेटिंग 1000W,1500W और 2500W के साथ मिलता है।

यह PTC टेक्नोलॉजी हीटर और फैन के साथ आता है जिसकी मदद से आपको फ़ास्ट हीटिंग मिलती है। Usha 4213 FU PTC U आकार का 13 फिन्स ऑयल भरा रेडिएटर रूम हीटर की अमेजन पर कीमत 10,663 रुपये है।इस हीटर की मदद से रूम में ऑक्सीजन की कमी नहीं होती। यह तीन लेवल सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है।

Kenstar Oil filled Room Heater 9 Fins

Kenstar ब्रांड का PTC फैन हीटर 9 फिन्स और 2400W के साथ आता है। यह छोटे कमरे से लेकर एक मीडियम साइज़ वाले रूम के लिए अच्छा ऑप्शन है। इस हीटर में क्विक हीटिंग, टिप-ओवर कट-ऑफ स्विच, कॉर्ड विंडर, साइलेंट ऑपरेशन और कैस्टर व्हील्स जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

इस हीटर में 1000/1500 और 2500 हीट सेटिंग मिलती है। इसका साइज़ कॉम्पैक्ट है और इसे आप आसानी से मूव कर सकते हैं। यह आपके रूम को जल्दी गर्म करने में सक्षम है और आपको घुटन भी नहीं होती। अमेजन और फ्लिप्कार्ट पर इसकी कीमत 5,690 रुपये से लेकर 7,500 रुपये के बीच है।

Advertisement
Tags :
best room heater
Advertisement
Advertisement