whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अब होली पार्टी में जमेगा रंग, ये हैं किफायती वॉटरप्रूफ पार्टी स्पीकर्स, कीमत 1299 रुपये से शुरू

यहां हम आपके लिए अफोर्डेबल और प्रीमियम ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर्स की पूरी जानकारी लेकर आये हैं, जिनकी कीमत 7000 रुपये से भी कम है।
01:52 PM Mar 19, 2024 IST | News24 हिंदी
अब होली पार्टी में जमेगा रंग  ये हैं किफायती वॉटरप्रूफ पार्टी स्पीकर्स  कीमत 1299 रुपये से शुरू

Best Party speaker: होली नजदीक है, देश-भर में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वैसे बिना कलर और म्यूजिक के होली फीकी ही रहती है।  अब कलर का इंतजार तो आप खुद ही कर सकते हैं लेकिन आपकी होली पार्टी के लिए यहां हम कुछ अफोर्डेबल और प्रीमियम ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर्स की पूरी जानकारी  दे रहे हैं जिनकी कीमत 7000 रुपये से भी कम है। ये सभी स्पीकर्स वाटर प्रूफ हैं यानी पानी का इन पर कोई असर नहीं होता और आप बिना किसी टेशन के इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्पीकर्स इंडोर और आउटडोर पार्टी के लिए फिट हैं।

Advertisement

Zoook ZK-Twin Blaster ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर

जूक ब्रांड का Zoook ZK-Twin Blaster एक किफायती ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर है जोकि 20W साउंड आउटपुट के साथ आता है।  कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB/TF/AUX/माइक इनपुट और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके बैक साइड में कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं, जबकि टॉप पर ऑडियो कंट्रोलर दिए गये हैं। इसके फ्रंट में दो स्पीकर लगे हैं जोकि RGB लाइट्स के साथ आते हैं।  किसी भी डिवाइस को 10 मीटर के दायरे में इससे कनेक्ट  किया जा सकता है। कराओके होने की वजह से आप इसमें गाना भी गा सकते हैं। यह एक वॉटरप्रूफ स्पीकर है। फ्लिप्कार्ट पर इसकी कीमत 1299 रुपये है।

Advertisement

Advertisement

Zebronics Zeb Vibe Portable (60W)

जेब्रोनिक्स का यह पोर्टेबल स्पीकर  60W के साथ मिलेगा और इसकी कीमत 6,399 रुपये  है। आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। बेहतर साउंड के लिए इसमें डुअल स्पीकर्स के साथ एक छोटा ट्वीटर भी है। फुल चार्ज पर यह 5 घंटे लगातार चलता है। इसमें ब्लूटूथ V5.0 की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप अपने फोन फ़ास्ट कनेक्ट कर सकते हैं। यह स्पीकर RGB लाइट्स के साथ है जिससे आपकी होली पार्टी को रोमांचक बढ़ जाएगा। आप वायरलेस माइक के साथ कैरोक में मजा ले सकते हैं। यह एक वॉटरप्रूफ स्पीकर है।

पोर्टोनिक्स Dash 8

इस स्पीकर का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है, इसके टॉप पर आपको ऑडियो कंट्रोलर मिल जायेंगे। ये स्पीकर RGR कलर के साथ आता है। इसमें 2 इंच का ट्वीटर और 5.25 इंच सबवूफ़र ड्राइवर मिलता है। यह 60W ऑडियो आउटपुट के साथ आता है।इसके अलावा TWS मोड के ज़रिए इसे दूसरे डैश 8 के साथ कनेक्ट कर आउटपुट को डबल किया जा सकता है। स्पीकर में एक माइक्रोफोन भी है, तो आप अपनी होली पार्टी के दौरान जब चाहें कराओके सैशन भी शुरू कर सकेंगे।  डैश 8, IPX5 रेटिंग के साथ वॉटर रेज़िस्टेन्ट है, तो पार्टी के दौरान पानी की वजह से इसके खराब होने की चिंता आपको नहीं सताएगी। इसके पोर्टेबल डिज़ाइन में एक हैण्डल दिया गया है, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। बैटरी की बात करें तो यह लगातार 6 घंटे  चलता है और इसे USB Type-C फास्ट चार्जिंग  पोर्ट से चार्ज किया जा सकता है। पोर्टोनिक्स डैश 8 को मात्र 7,199 रुपये है।

boAt PartyPal 185 Speaker

boAt Party Pal एक कॉम्पैक्ट पार्टी स्पीकर है जिसकी कीमत 5,999  रुपये है। फुल चार्ज में यह 6 घंटे तक चलता है। यह 50W ऑडियो आउटपुट के साथ आता है। इसमें ब्लूटूथ v5.0, TF कार्ड, AUX और USB पोर्ट्स की मदद से आप अपने डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें एक हैंडलदिया है जिसकी मदद से आप इसे आसानी से उठा सकते हैं। इसके टॉप पर ऑडियो कंट्रोलर दिए हैं। माइक को भी आप इसके साथ कनेक्ट कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो