होली पर Portable AC मिल रहा है 25 हजार से कम में, गलती से भी मिस न करें ऐसी Deal!
Best Portable AC Under 25000: विजय सेल पर अभी होली सेल चल रही है जिसमें एयर कंडीशनर पर भारी छूट मिल रही है। सेल में मिल रहा Bluestar का 1 Ton Portable AC आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। खास बात यह है कि IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड EMI के साथ आप इस AC पर 5% इंस्टेंट डिस्काउंट यानी 10,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं, जिससे इसकी कीमत सिर्फ 21,690 रह जाती है, जबकि इसकी बिना ऑफर के कीमत 31,690 रुपये है। खास बात यह है कि इस पोर्टेबल AC को आप आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं और यह तेजी से ठंडक देने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए इस धमाकेदार डील के बारे में विस्तार से जानते हैं...
Bluestar 1 Ton Portable AC डिस्काउंट ऑफर
दरअसल, विजय सेल पर Bluestar का ये 1 टन Portable AC इस वक्त बिना किसी ऑफर के 31,690 रुपये में मिल रहा है जबकि कंपनी ने इस AC को 39,000 रुपये में लॉन्च किया था। यानी अभी AC पर फ्लैट 7,310 रुपये तक की छूट मिल रही है लेकिन IDFC First Bank क्रेडिट कार्ड EMI के साथ आप इस AC पर 10 हजार और बचा सकते हैं जिसके बाद इसकी कीमत 21,690 रुपये रह जाती है।

वहीं, HDFC Bank Credit/Debit Card EMI ऑप्शन के साथ आप इस AC पर 2500 रुपये तक बचा सकते हैं। इन ऑफर्स के साथ ये काफी जबरदस्त डील बन जाती है। YES Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ भी आप 2500 रुपये तक बचा सकते हैं। चलिए अब Bluestar 1 Ton Portable AC के दमदार फीचर्स भी जानें...
Bluestar 1 Ton Portable AC के दमदार फीचर्स
Bluestar के इस 1 Ton Portable AC में क्विक कूलिंग की सुविधा मिलती है जिससे यह AC तेजी से रूम को ठंडा कर देता है, जिससे गर्मी में बड़ी राहत मिलती है। यही नहीं इसमें एंटी-बैक्टीरियल सिल्वर कोटिंग है जो हवा को शुद्ध और बैक्टीरिया मुक्त बनाता है। इस AC में खास कैस्टर व्हील्स भी लगे हैं जिससे आप इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको रिमोट कंट्रोल भी मिलता है जो इसे कंट्रोल करना और भी आसान बना देता है। ये Portable AC वाइट कलर में क्लासिक लुक के साथ आता है।
ये भी पढ़ें : Elon Musk ने कराए करोड़ों यूजर्स के मजे! दुनिया का सबसे स्मार्ट AI चैटबॉट मिल रहा फ्री, जानें कैसे