whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Smart TV बाहर फेंक दो...अगर नहीं इनस्टॉल किए ये 3 जबरदस्त ऐप्स, हर महीने बचेंगे पैसे    

Best Smart TV Apps: अगर आप भी अपने घर में Smart TV इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये 3 ऐप्स जरूरत ट्राई करें। इन ऐप्स से आप फ्री में लाइव टीवी समेत काफी कुछ कर सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें...
11:42 AM Jan 28, 2025 IST | Sameer Saini
smart tv बाहर फेंक दो   अगर नहीं इनस्टॉल किए ये 3 जबरदस्त ऐप्स  हर महीने बचेंगे पैसे    

Best Smart TV Apps: आज के टाइम में लगभग हर घर में आपको स्मार्ट टीवी देखने को मिल जाएगा, लेकिन अगर आप अपने स्मार्ट टीवी का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो समझ लीजिए आपका टीवी बेकार हो रहा है। जी हां, स्मार्ट टीवी को स्मार्ट बनाने के लिए इसमें कुछ खास ऐप्स का इंस्टॉल होना बेहद जरूरी है। ये ऐप्स न सिर्फ आपका एंटरटेनमेंट दोगुना कर देंगे, बल्कि हर महीने आपके पैसे भी बचाएंगे। हमने आपके लिए ऐसे ही 3 जबरदस्त ऐप्स ढूंढ कर निकाले हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं...

Advertisement

Smart Tube  

लिस्ट का ये ऐप सबसे जबरदस्त है जो आपको यूट्यूब की एड्स से बचा सकता है। दरअसल, इस ऐप में आपको यूट्यूब जैसी सुविधाएं मिलती हैं। ये बात आप अच्छे से जानते होंगे कि टीवी पर यूट्यूब इस्तेमाल करते टाइम कितने ज्यादा एड्स परेशान करते हैं। ऐसे में ये ऐप आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। यही नहीं ये ऐप आपके यूट्यूब प्रीमियम के पैसे भी बचा देता है।

CricFy

अगर आप अपने टीवी पर हर महीने DTH का रिचार्ज करवा रहे हैं तो ये ऐप आपके लिए काफी यूजफुल साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप लाइव टीवी का मजा फ्री में ले सकते हैं। इस ऐप को एक बार इनस्टॉल करने के बाद आपको कोई फालतू पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप न्यूज से लेकर अलग अलग तरह के एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स चैनल्स एन्जॉय कर सकते हैं।

Advertisement

AirConsole  

अगर आपके पास Sony Playstation खरीदने के पैसे नहीं है तो टीवी में AirConsole ऐप को अभी इनस्टॉल कर लें। यही ऐप आपको अपने फोन में भी इनस्टॉल कर लेना है जिसके बाद आप फोन की गेम्स को टीवी पर एन्जॉय कर सकते हैं। यानी बड़ी स्क्रीन पर अपनी फेवरेट गेम का मजा ले सकते हैं। इन ऐप के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप वीडियो भी चेक आउट कर सकते हैं।

Advertisement

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HasTech (@hastech._)

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में इन 5 स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट! बस आखिरी 4 दिन और

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो