होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

बारिश में बिजली गुल होने से हैं परेशान? तो ले आएं ये सस्ता Solar जनरेटर; पंखा, TV सब दौड़ेगा!

Best Solar Powered Generator: क्या आप भी बार-बार बिजली गुल होने से परेशान हो गए हैं? अगर हां, तो आज हम आपको एक ऐसे छोटू Generator के बारे में बताएंगे जिससे आप घर के कई डिवाइस चला सकते हैं।
11:20 AM Jun 28, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Best Solar Powered Generator in India: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में भयंकर गर्मी पड़ रही है लेकिन शुक्रवार की सुबह भारी बारिश के साथ हुई है। जिससे गर्मी से काफी राहत मिली है। हालांकि बारिश में बिजली गुल होने सबसे आम बात है। वहीं, जिन लोगों के पास इनवर्टर नहीं है और बिजली गुल होने से हैं परेशान हैं तो आज हम आपको एक ऐसे Solar जनरेटर के बारे में बताएंगे जिससे न सिर्फ आप घर में पंखा बल्कि TV समेत कई डिवाइस यूज कर सकते हैं।

Advertisement

साइज में भी छोटू  

दरअसल जिस Solar Powered Generator के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो एक मिनी जनरेटर है। नॉर्मल जनरेटर के मुकाबले ये साइज में काफी छोटा है। आप इन्हें घर के किसी भी कोने में आराम से रख सकते हैं। हालांकि इसकी कीमत तो थोड़ी ज्यादा है लेकिन ये उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो किराये के मकान में रहते हैं। इसे कहीं पर भी फिट किया जा सकता है। चलिए इस जनरेटर की कीमत से लेकर इसके सभी फीचर्स पर एक नजर डालते हैं...

Portable Power Station 300W

अमेजन पर ये प्रोडक्ट Ambrane 300W Portable Power Station Generator के नाम से लिस्टेड है। प्रोडक्ट की डिस्क्रिप्शन में बताया गया है कि जेनरेटर में आपको 60W तक का USB-C PD आउटपुट देखने को मिलता है। इसमें 110V साइन वेव एसी आउटलेट बैकअप दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इसमें कंपनी ने लिथियम बैटरी का यूज किया है।

Advertisement

ये भी पढ़ें : बारिश के बाद Cooler ने कमरे में कर दी है उमस? तो इन टिप्स को करें फॉलो

कई घंटों का बैटरी बैकअप

इतना ही नहीं इसे केरी करना भी काफी आसान है। इस जेनरेटर का साइज का अगर अंदाजा लगाना हो तो आप इसे किसी सूटकेस से कंपेयर कर सकते हैं। इससे आप कई घंटों तक अपने घर के, TV, Fan और कई छोटे डिवाइस यूज कर सकते हैं।

कितनी है कीमत?

अगर आप कहीं घूमने जा रहे हैं तो भी ये जेनरेटर बेहतरीन ऑप्शन बन जाता है क्योंकि इसे आप आउटडोर में भी आसानी से यूज कर सकते हैं। वजन कम होने की वजह से आप इसे बैग में रख कर भी ले जा सकते हैं। इमरजेंसी के टाइम में ये छोटू पावर स्टेशन आपकी कई समस्याओं को दूर कर सकता है। इसमें आपको 330W की पावर कैपेसिटी मिलती है। कीमत की बात करें तो अमेजन पर इसका प्राइस   21,999 रुपये है।

Open in App
Advertisement
Tags :
Mini Solar Power GeneratorPortable Solar Generator
Advertisement
Advertisement