होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

क्या आप भी खेलते हैं BGMI? अब Game में आया शानदार Crate; देखें क्या-क्या मिल रहा खास  

BGMI New Update: प्लेयर्स को खुश करने के लिए कंपनी ने गेम में एक जबरदस्त क्रैट को ऐड किया है, जिसमे आपको शानदार ऑउटफिट और गिफ्ट्स मिल रहे हैं।
01:33 PM Oct 21, 2023 IST | Sameer Saini
Advertisement

BGMI New Update: बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी BGMI ने हाल ही में अपने लेटेस्ट 2.8 अपडेट के साथ नए Zombie Edge थीम को पेश किया था। गेम को और भी जबरदस्त बनाने के लिए अब कंपनी ने इसमें एक “बॉक्स ऑफ हॉरर्स” भी ऐड किया है जिसमें बिल्कुल नया “स्कल क्रेट” मिलता है। यह क्रेट कई शानदार गिफ्ट्स ऑफर करता है जिन्हें आप भी अनलॉक करना चाहेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Advertisement

पोस्ट शेयर करके दी जानकारी

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए बीजीएमआई ने गेमर्स के लिए लेटेस्ट स्कल क्रेट और उसके साथ आने वाले गिफ्ट्स का भी खुलासा किया है। साथ ही कंपनी ने बताया कि गेम में अब ये Crate उपलब्ध है, खिलाड़ी इसका मजा लेने के लिए इन-गेम करेंसी यानी यूसी का यूज करके इसे ओपन कर सकते हैं।

Crate में क्या-क्या मिल रहा खास

दिलचस्प बात यह है कि नए क्रेट में हेलोवीन-थीम वाले खास आइटम्स जैसे स्केलेटल शेवेलियर सेट, कैओसबाउंड शेकल्स सेट, कैओसबाउंड शेकल्स-एमके47 और स्वीट जांट पैराशूट भी मिलता है। आप मेनू के जाकर इस “क्रेट्स” को ओपन कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको “Skull crate” चुनना है और आइटम आपकी स्क्रीन के दाईं ओर दिखने लगेगा। इसके बाद आप ओपन पर क्लिक करके इसे खोल सकते हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Iphone 15 की तरह Apple का आगामी iPad भी मचाएगा धूम! 12.9 inch डिस्प्ले से होगा लैस

मिल रहे जबरदस्त ऑउटफिट

इससे पहले कंपनी ने गेम में हैलोवीन सीजन को और भी शानदार बनाने के लिए विकेड नाइट क्रेट को पेश किया था, जिसके तहत खिलाड़ियों को गॉथिक जेंटलमैन ऑउटफिट और कई जबरदस्त गिफ्ट्स मिल रहे है। हालांकि इसे ओपन करने के लिए भी आपको इन-गेम करेंसी यानी यूसी का यूज करना पड़ेगा।

Open in App
Advertisement
Tags :
2.8 update2.8 update bgmiBGMI 2.8 Updatebgmi new updatebgmi new update gameplaybgmi next updatebgmi update
Advertisement
Advertisement