होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Bluei का किफायती पोर्टेबल स्पीकर लॉन्च, कम कीमत में मिल रहे हैं तगड़े फीचर्स!

03:52 PM Jun 24, 2023 IST | Simran Singh
Advertisement

Bluei Rocker R15 Tabla and R18 Bloom: ऑडियो निर्माता ब्लूई ने भारत में दो नए वायरलेस स्पीकर्स को लॉन्च किया है। रॉकर आर15 तबला और रॉकर आर18 ब्लूम को भारत में पेश किया है। दोनों ही वायरलेस स्पीकर शानदार फीचर्स और दमदार ऑडियो क्वालिटी के साथ हैं।

Advertisement

अगर आप होम पार्टी करना पसंद करते हैं या कोई ऐसा स्पीकर चाहते हैं जो सॉग्स सुनने का मजा दुगना कर दे तो आप ब्लूई के रॉकर आर15 तबला या रॉकर आर18 ब्लूम में से कोई एक खरीद सकते हैं।

Bluei Rocker R18 Bloom Specs & Price

ब्लूई आर18 ब्लूम एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकरहै, जो कॉम्पैक्ट और बहुमुखी ऑडियो डिवाइस के साथ आता है। ऐसे में ये डिवाइस आपको कभी भी कहीं भी शानदार ऑडियो का अनुभव प्रदान करता है। ये स्पीकर आरजीबी लाइट फीचर के साथ आता है, जो गाने की धून के साथ-साथ लाइटिंग का अनुभव देता है।

इसमें 5W पावर आउटपुट और 4 घंटे का प्ले टाइम मिलता है। इसमें एक पोर्टेबल स्टैंड भी है, जिसे आप कहीं भी रख सकते हैं। इसका लाल, ग्रे, हरा, नीला और काला रंग है। भारत में इसकी कीमत 1,299 रुपये है।

Advertisement

Bluei Rocker R15 Tabla Specs & Price

ब्लूई रॉकर R15 तबला एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है। ये एक साथ कई डिवाइसों से जुड़ सकता है। इसमें 20 वॉट का पावर आउटपुट मिलता है। फुल चार्जिंग पर 6 घंटे तक का प्ले टाइम प्रदान करता है। इसमें कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स मिलते हैं।  ये एक बिल्ट इन हैंडल के साथ आता है जो इसे ले जाने में सुविधाजनक बनाता है।

ये स्पीकर एक वायर्ड माइक्रोफोन के साथ आता है, जो पब्लिक स्पीक कार्यक्रमों या किसी अन्य कामों के लिए यूज करने में सक्षम बनाता है । ये स्पीकर भी एक पोर्टेबल स्टैंड के साथ आता है। भारत में इसकी कीमत 1,799 रुपये है। काले रंग में ये 150 से ज्यादा स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है।

(canadian pharmacies comparison) (rxpharmacycoupons)
Open in App
Advertisement
Tags :
BlueiBluei Rocker R15Bluei Rocker R15 Tabla PriceRocker R18Rocker R18 PriceSpeaker under 20000
Advertisement
Advertisement