होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

boAt Storm Call 3 Plus Review: नेविगेशन और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली ये सस्ती स्मार्टवॉच कितनी दमदार?

boAt Storm Call 3 Plus Review: अगर आप भी 1500 रुपये के बजट में एक ऐसी स्मार्ट वॉच ढूंढ रहे हैं जिसमें महंगी वॉच वाले फीचर्स हों तो आप boAt की ये स्मार्टवॉच चेक कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें...
03:32 PM Dec 11, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

boAt Storm Call 3 Plus Review: भारत के बजट स्मार्टवॉच मार्केट में Boat, Redmi, Realme समेत कई बेस्ट ऑप्शंस मौजूद हैं। जहां चीनी ब्रांड इस सेगमेंट में अभी भी काफी पीछे दिख रहे हैं, तो वहीं Boat और Noise जैसे इंडियन ब्रांड बजट स्मार्टवॉच कैटेगरी में धूम मचा रहे हैं। वहीं, हाल ही में boAt ने अपनी एक लेटेस्ट बजट-फ्रेंडली स्मार्टवॉच, Boat Storm Call 3 Plus लॉन्च की है।

Advertisement

इस नई वॉच में काफी दमदार फीचर्स मिल रहे हैं और ये डिजाइन के मामले में भी काफी जबरदस्त है, जिसमें बड़ा डिस्प्ले, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कॉलिंग समेत काफी कुछ मिल रहा है लेकिन सबसे खास इसकी कीमत है। 1,449 रुपये की कीमत वाली Boat Storm Call 3 Plus को कंपनी ने 7 अलग अलग कलर में पेश किया है। हमने इस वॉच का 10 दिन से ज्यादा यूज किया है और आज हम आपको इसका कंप्लीट रिव्यू देंगे। क्या आपको इस प्राइस पर इसे खरीदना चाहिए? चलिए जानें...

डिजाइन

सबसे पहले बात करें स्मार्टवॉच के डिजाइन कि तो इसमें हमें स्क्वायर डिजाइन मिल रहा है। BoAt Storm Call 3 Plus स्लीक और काफी हल्की है, इसका डिजाइन काफी प्रीमियम फील देता है। इसमें एक रोटेटिंग क्राउन मिल रहा है जो नेविगेशन को आसान बना देता है। इसे आप पूरे दिन आराम से पहन सकते हैं। साथ ही वॉच डस्ट और वाटर  रेसिस्टेंट है, जो इसे वर्कआउट और आउटडोर इस्तेमाल के लिए एकदम सही बना देता है।

डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात करें तो Boat की इस स्मार्टवॉच में 1.96-इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल रहा है जिसका रिज़ॉल्यूशन 240 x 288 पिक्सल है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और बेहतर वेक जेस्चर मोड भी मिल रहा है। इसकी डिस्प्ले वाकई काफी अच्छी है और हमने टच रिस्पांस बहुत अच्छा लगा। भले ही यह AMOLED नहीं है, लेकिन फिर भी काफी बेहतरीन है।

Advertisement

नेविगेशन

इस प्राइस पर एक स्मार्टवॉच में नेविगेशन फीचर मिलना काफी बड़ी बात है। कंपनी ने इसमें Map My India Powered टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन ऐड किया है जो ट्रेवल को काफी आसान बना देता है। वॉच के होने से आपको बार-बार फोन चेक करने की भी जरूरत नहीं है।

ब्लूटूथ कॉलिंग

ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा इसकी एक और खासियत है। इसमें आप 20 कांटेक्ट तक सेव कर सकते हैं, कॉल हिस्ट्री भी देख सकते हैं और पर्सनल रिंगटोन भी सेट कर सकते हैं, जो इस कीमत पर मिलना काफी मुश्किल है।

ये भी पढ़ें : Redmi Note 14 सीरीज लॉन्च होते ही इन स्मार्टफोन्स की गिरी कीमत, लूट लो सस्ते में

हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स

इतना ही नहीं वॉच हेल्थ-ट्रैकिंग फीचर्स, जैसे SpO2 मॉनिटरिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग ऑफर करती है। वहीं, अगर आप क्रिकेट फैन हैं तो इसमें खास लाइव स्पोर्ट्स स्कोर फीचर भी मिल रहा है जो मुझे काफी अच्छा लगा।

बैटरी

देखने में इसका इंटरफेस काफी अच्छा लगता है। क्रेस्ट ओएस एक यूजर फ्रेंडली एक्सपीरियंस देता है। वहीं, वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग ऑन होने पर भी अच्छा बैटरी बैकअप मिलता है। रेगुलर यूज में इस वॉच ने मुझे 3 दिन का बैटरी बैकअप दिया।

boAt Storm Call 3 Plus: खरीदें या नहीं?

इस प्राइस में ऐसे फीचर्स और बोट जैसा ब्रांड इसे जबरदस्त ऑप्शन बना देता है। हालांकि शुरुआत में हमें इसे अपने सैमसंग डिवाइस पर पेअर करने में थोड़ी दिक्कत आई थी लेकिन अभी ये वॉच अच्छे से काम कर रही है। अगर आपका बजट काफी कम है और आप ज्यादा से ज्यादा फीचर्स चाहते हैं तो ये वॉच खरीद सकते हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
boatboAt Smartwatch
Advertisement
Advertisement