BSNL देगा करोड़ों यूजर्स को बड़ा तोहफा! Jio, Airtel और VI की बढ़ेंगी मुश्किलें
BSNL OTT Plans: क्या आप भी बीएसएनएल का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कंपनी आपको जल्द ही बड़ा तोहफा दे सकती है। जी हां, सरकारी टेलीकॉम कंपनी जल्द ही आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑफर्स लेकर आ रही है। जिसमें आपको फ्री में OTT प्लेटफॉर्म, जैसे Netflix और Amazon Prime, एक रिचार्ज में मिलेंगे। कहीं न कहीं इस शुरुआत से Jio, Airtel और VI की मुश्किलें और ज्यादा बढ़ने वाली हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी अपने किफायती प्लान्स के लिए जानी जाती है ऐसे में अगर अब आपको सस्ते में OTT का मजा भी मिल जाए तो यकीनन ये गेम चेंजर साबित हो सकता है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं...
X पोस्ट पर कंपनी ने दिया जवाब
दरअसल हाल ही में BSNL ने एक्स पर “Ask BSNL” कैंपेन शुरू किया था जिसमें कई लोगों ने कंपनी से कई तरह के सवाल पूछे। इस दौरान एक यूजर ने कंपनी से पूछा कि हमें बीएसएनएल पर कब तक OTT बंडल प्लान मिलेंगे। इस पोस्ट के जवाब में कंपनी ने कहा कि Netflix और Amazon Prime वाले प्लान जल्द आ रहे हैं। BSNL इस पर अभी काम कर रहा है।
eSIM भी जल्द होगा शुरू...
इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में ये भी बताया था कि BSNL का जल्द ही eSIM भी आ रहा है। जिसके बाद आपको सिम कार्ड बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं, सस्ते प्लान्स की वजह से बीते कुछ महीनों में BSNL के साथ 55 लाख से ज्यादा नए ग्राहक जुड़े हैं। इस वक्त मार्केट में BSNL आपको सबसे सस्ते मोबाइल प्लान्स देता है।
क्यों BSNL इस वक्त बेहतर ऑप्शन?
इस वक्त BSNL के प्लान्स आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालते और भर भर के डेटा ऑफर कर रहे हैं। वहीं, फ्री OTT प्लेटफॉर्म के साथ तो आप अपने मनपसंद शो और मूवीज को कभी भी, कहीं भी देख सकेंगे। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए कंपनी 2025 तक देश भर में 4G रोलआउट करने की भी तैयारी कर रही है। इतना ही नहीं कंपनी ने एक X पोस्ट में ये भी कहा है कि अभी टैरिफ प्लान्स महंगे नहीं किए जाएंगे।