whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BSNL का खास प्लान! 797 रुपये के रिचार्ज में 300 दिन की वैलिडिटी, कॉलिंग के अलावा क्या-क्या फायदे?

BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने एक बार फिर अपने लाखों ग्राहकों को खुश कर दिया है। कंपनी एक नया प्लान लेकर आई है, जिसमें सिम 10 महीने तक एक्टिव रहेगा। साथ ही फ्री कॉलिंग और डेटा के अलावा भी कई फायदे मिलेंगे।
09:16 AM Jan 23, 2025 IST | Shabnaz
bsnl का खास प्लान  797 रुपये के रिचार्ज में 300 दिन की वैलिडिटी  कॉलिंग के अलावा क्या क्या फायदे

BSNL Recharge Plan: मोबाइल रिचार्ज प्लान लगातार महंगा होता जा रहा है। हाल ही में जियो, एयरटेल और वीआई ने रिचार्ज प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी की है। लेकिन इसी बीच BSNL कंपनी ने एक सस्ता प्लान निकाला है, जिससे जियो और एयरटेल जैसी कंपनियों की टेंशन बढ़ सकती है। BSNL ग्राहकों के लिए 797 रुपये में एक नया रिचार्ज प्लान लाया है, जो 300 दिनों की वैलिडिटी देगा। वहीं, 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ जियो और एयरटेल के पास सभी प्लान 797 रुपये से ज्यादा कीमत वाले हैं।

Advertisement

300 दिनों की वैलिडिटी

बीएसएनएल लाखों लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए नया प्लान लाया है ।BSNL के 797 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान में 300 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है। इस प्लान में फ्री वॉइस कॉलिंग रहेगी, हालांकि इसमें कुछ फायदे सीमित समय के लिए ही दिए जा रहे हैं। जैसे प्लान एक्टिव होने के शुरुआती 60 दिनों तक ही अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलेगी। इसके अलावा रोज 2 जीबी डेटा और रोज 100 फ्री SMS की सुविधा भी मिल जाएगी। 60 दिनों के बाद यूजर्स 300 दिनों तक अनलिमिटेड इनकमिंग वॉइस कॉल रिसीव कर सकते हैं। उस दौरान यूजर्स को आउटगोइंग कॉल की सुविधा नहीं दी जाएगी। इसके बाद डेटा और कॉलिंग के एक अलग से प्लान लेना होगा।

ये भी पढ़ें: बिना नेटवर्क के होगी कॉल…नई सर्विस ने किया कमाल, Satellite Service से भी बेहतर?

Advertisement

10 महीने तक एक्टिव रहेगा सिम

यह प्लान उन लोगों के लिए हैं जो बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के रूप में इस्तेमाल करते हैं। साथ ही रिचार्ज में ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं। इस प्लान को लेने से यूजर्स अपना सिम 10 महीने तक एक्टिव रख सकते हैं। दूसरी कंपनियों की बात करें तो उनके पास 300 दिनों की वैलिडिटी देने वाले सभी प्लान 1000 से कम कीमत के नहीं हैं। इसलिए BSNL के इस प्लान से लाखों ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Flipkart-Amazon छोड़ो यहां मिल रहा है सबसे सस्ता iPhone 16, ऑफर्स के साथ 18 हजार की छूट!

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो