whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jio से आधी कीमत पर डबल बेनिफिट्स दे रहा है BSNL का ये प्लान, फटाफट करें चेक

BSNL Prepaid Plans: बीएसएनएल का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहे हैं तो ये प्लान एक बार जरूर चेक करें। इसमें आपको 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी और कॉलिंग की सुविधा भी मिल रही है।
12:55 PM Jan 30, 2025 IST | Sameer Saini
jio से आधी कीमत पर डबल बेनिफिट्स दे रहा है bsnl का ये प्लान  फटाफट करें चेक

BSNL Prepaid Plans: अगर आप भी सस्ते में लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान ढूंढ रहे हैं, तो BSNL आपके लिए जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है। भले ही बीएसएनएल का नेटवर्क अभी उतना बेहतर नहीं है, लेकिन कंपनी लगातार इसे सुधारने पर काम कर रही है। कंपनी अपने 4G नेटवर्क को देशभर में धीरे धीरे रोल आउट कर रही है। हाल ही में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने X पर बताया था कि बेहतर नेटवर्क के लिए 65 हजार से ज्यादा 4G टावर इंस्टॉल किए गए हैं। वहीं, अगर आप BSNL यूजर हैं और 90 दिनों की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान तलाश कर रहे हैं, तो यहां हम आपके लिए दो शानदार जबरदस्त ऑप्शंस लेकर आए हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Advertisement

BSNL का 201 रुपये वाला प्लान

अगर आपको कम पैसों में लंबी वैलिडिटी चाहिए, तो BSNL का 201 रुपये वाला प्लान आपके लिए जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जो कम डेटा यूज करते हैं और सिम एक्टिव रखना चाहते हैं। इस प्लान में 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी और 300 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। यही नहीं प्लान में 6GB डेटा और 99 फ्री SMS की सुविधा भी मिल रही है।

Advertisement

जियो का 448 रुपये वाला प्लान

दूसरी तरफ जियो इससे डबल प्राइस पर आधे बेनिफिट्स दे रहा है। जियो 448 रुपये में वॉइस ओनली प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें आपको बीएसएनएल के 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के मुकाबले सिर्फ 84 दिन मिल रहे हैं और तो और इस प्लान में आपको कोई भी डेटा नहीं मिलता। ऐसे में बीएसएनएल का प्लान आधी कीमत पर डबल बेनिफिट्स दे रहा है। हालांकि जियो के प्लान में फ्री जियो ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिल रहा है लेकिन इसे इस्तेमाल कैसे करें? जब इस प्लान में कोई डेटा ही नहीं मिलता। मतलब डेटा के लिए एक और प्लान लो।

Advertisement

ये भी पढ़ें : iPhone 16 Pro मिलेगा 40 हजार रुपये सस्ता, बहुत तगड़ी डील, मिस किया तो होगी फील

BSNL का 439 रुपये वाला प्लान

यही नहीं अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं, तो BSNL का 439 रुपये का प्लान आपके लिए बेस्ट रहेगा। जिसमें आपको शानदार बेनेफिट्स मिलते हैं। इस प्लान में आपको 90 दिनों की सर्विस वैलिडिटी, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 300 फ्री SMS की सुविधा मिल रही है। हालांकि इस प्लान में डेटा बेनेफिट्स शामिल नहीं हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो