whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Budget 2025 Live Streaming: आज कैसे और कहां दिखेगा बजट 2025 का लाइव?

Union Budget 2025 Live Streaming: आज 18वीं लोकसभा के पहले बजट में आम लोगों के लिए क्या कुछ खास हो सकता है। आइए जानते हैं कि कैसे और कहां बजट का लाइव देख सकते हैं।
06:05 AM Feb 01, 2025 IST | Simran Singh
budget 2025 live streaming  आज कैसे और कहां दिखेगा बजट 2025 का लाइव
केंद्रीय बजट 2025 लाइव स्ट्रीमिंग

Union Budget 2025 Live Streaming: आज 1 फरवरी 2025 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 8वां बजट पेश किया जाएगा, जिसमें GDP ग्रोथ, आयकर में छूट, सस्ते फोन, टीवी, कार से लेकर उद्योग जगत के अलावा अन्य सेक्टर से संबंधित उम्मीदें जताई जा रही हैं, लेकिन 1 फरवरी को साफ हो जाएगा कि आम लोगों को बजट 2025 (Budget 2025) कितनी राहत मिल सकेगी। आप कहीं से भी बजट 2025 का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं। इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप घर पर टीवी के सामने बैठे रहें, आइए जानते हैं कैसे, कब और कहां केंद्रीय बजट 2025 का लाइव देखा जा सकता है?

Advertisement

कब देख सकते हैं बजट 2025 का लाइव?

1 फरवरी, शनिवार को सुबह 11 बजे बजट 2025 पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 11वीं बार बजट को पेश किया जाएगा। ये मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट होगा जिसे टीवी के अलावा आप अपने फोन, लैपटॉप, टैब आदि में भी ऑनलाइन देख सकते हैं। लाइव स्ट्रीम के जरिए कहीं से भी बजट देखने आसान होगा।

कहां देखें Budget Live?

Advertisement

1 फरवरी 2025 को कहीं से भी बजट का लाइव देख सकते हैं। इसका लाइव सरकारी वेबसाइट और न्यूज चैनल पर चलेगा। NEWS 24 Hindi Live पर भी बजट 2025 का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। वित्त मंत्रालय के चैनल, दूरदर्शन, संसद टीवी, PIB के ट्विटर हैंडिल आदि पर भी बजट का लाइव देखा जा सकता है।

Advertisement

मोबाइल ऐप्स पर स्ट्रीमिंग

  1. एयरटेल एक्सस्ट्रीम (Airtel Xstream)
  2. जियोसिनेमा (JioCinema)
  3. जियोटीवी (JioTV)
  4. डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar)
  5. वोडाफोन आइडिया टीवी ऐप (Vodafone Idea TV App)
  6. टाटा स्काई मोबाइल ऐप (Tata Play)

ये भी पढ़ें- Union Budget 2025 Expectations: इस बार के बजट में टेक-गैजेट्स को लेकर क्या-क्या हो सकता है खास?

लाइव बजट भाषण न देख पाने पर यहां से देखें?

यूट्यूब:- भाषण संसद टीवी और दूरदर्शन के यूट्यूब चैनलों पर उपलब्ध होगा।

समाचार पोर्टल:- केन्द्रीय बजट (Union Budget), न्यूज24 (News 24 Hindi) और PIB India जैसी वेबसाइट्स पर बजट का विस्तृत अपडेट देख सकेंगे।

OTT प्लेटफॉर्म:- जियो सिनेमा, हॉटस्टार समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं जहां से भाषण की रिकॉर्डिंग देख सकते हैं।

अन्य खबरों के लिए न्यूज 24 हिन्दी के लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो