whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अरे वाह! WhatsApp पर आपके सवालों के जवाब देगा ChatGPT; मिलेगा ये खास सपोर्ट

OpenAI ChatGPT Update: OpenAI ने WhatsApp पर ChatGPT इंटीग्रेशन की घोषणा की है, जिससे यूजर्स इमेज और ऑडियो मैसेज भेजकर AI से सवाल पूछ सकते हैं। जल्द ही यूजर्स अपने ChatGPT अकाउंट को WhatsApp से लिंक भी कर सकेंगे।
08:28 PM Feb 05, 2025 IST | Ankita Pandey
अरे वाह  whatsapp पर आपके सवालों के जवाब देगा chatgpt  मिलेगा ये खास सपोर्ट

OpenAI ChatGPT Update: OpenAI ने एक अपडेट जारी किया है, जिससे अब WhatsApp पर भी चैटजीपीटी की सुविधा मिलेगी। इस लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर्स को इमेज और ऑडियो मैसेज का उपयोग करके कंपनी के जनरेटिव AI-बेस्ड असिस्टेंट ChatGPT के साथ बातचीत करने में मदद मिलेगी। बता दें कि OpenAI ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है। आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट

OpenAI ने X (पूर्व में Twitter) पर एक पोस्ट में लिखा है कि WhatsApp यूजर अब AI असिस्टेंट से सवाल पूछते समय ChatGPT के साथ अपनी चैट में एक इमेज अपलोड कर सकते हैं। पोस्ट में, कंपनी ने यह भी लिखा है कि WhatsApp यूजर्स अपने सवाल पूछने के लिए प्लेटफॉर्म पर ChatGPT को साउंड मैसेज भी भेज सकते हैं। जिसके बाद ChatGPT टेक्स्ट-बेस्ड मैसेज का उपयोग करके यूजर के सभी सवालों के जवाब देता है।

Advertisement

Advertisement

नए फीचर पर काम कर रही कंपनी

इमेज और साउंड-बेस्ड इनपुट के लिए सपोर्ट लाने के अलावा, OpenAI ने यह भी बताया कि यह जल्द ही एक ऐसा फीचर शुरू करेगा, जो यूजर को अपने ChatGPT अकाउंट को WhatsApp से लिंक करने में मदद करेगा, जिसमें फ्री, प्लस और प्रो अकाउंट शामिल होंगे।

WhatsApp पर ChatGPT अकाउंट

OpenAI का कहना है कि WhatsApp पर ChatGPT को उनके मौजूदा ChatGPT अकाउंट से जोड़ने से यूजर को अकाउंट टाइप के हिसाब से फीचर्स और सुविधाएं मिलेंगी। हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि यूजर्स को कौन सी सुविधाएं मिलेंगी।

अगर आप ChatGPT का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो भारत में चैटजीपीटी प्लस की कीमत 1,999 रुपये प्रति माह है। वहीं दूसरी ओर ChatGPT प्रो की कीमत 200 डॉलर यानी लगभग 17,490.68 रुपये प्रति माह है। व्हाट्सएप पर दिसंबर 2024 में चैटजीपीटी को पेश किया गया था। इससे आप चैटजीपीटी के साथ एक टेक्स्ट मैसेज भेजकर बातचीत कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें - Reliance Jio और Airtel की बढ़ीं मुश्किलें! BSNL और TCS ने मिलाया हाथ, 4G के बाद 5G की तैयारी

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो