होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

CMF Phone 1 Vs OnePlus Nord CE 4 Lite में कौन सा खरीदें? ये एक खासियत तो iPhone में भी नहीं

CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE 4 Comparison: क्या आप भी कंफ्यूज हैं कि नया CMF Phone खरीदें या OnePlus के साथ जाएं? तो आज हम आपका ये कन्फ्यूजन कुछ ही मिनटों में दूर कर देंगे। फोन में क्या खास है ये जानकर तो आप भी इसके दीवाने हो जाएंगे।
01:55 PM Jul 12, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE 4 Comparison: नथिंग ने हाल ही में अपने सब-ब्रांड CMF बाय नथिंग के तहत अपना पहला स्मार्टफोन सीएमएफ फोन 1 लॉन्च किया है जिसकी आज से पहली सेल शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इसमें कुछ ऐसे स्पेक्स हैं, जो आपको 1.5 लाख वाले आईफोन में भी नहीं मिलते। जी हां, CMF फोन 1, 15,000 रुपये के बजट में इस वक्त तहलका मचा रहा है। इस फोन के साथ कंपनी ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जो हमने लंबे समय से स्मार्टफोन में नहीं देखा।

Advertisement

डिजाइन काफी यूनिक

सीएमएफ फोन 1 का डिजाइन काफी यूनिक है, लेकिन इस बार कंपनी ने न तो बैक में ट्रांसपेरेंट बैक दी है और न ही कोई ग्लिफ लाइट को फिट किया है। आप भी सोच रहे होंगे तो नथिंग ने अपने नए फोन को अलग करने के लिए आखिर किया क्या है? तो आपको बता दें कि कंपनी ने इसे कस्टमाइजेबल बनाया है। दरअसल फोन 1 में Removable Back Panel है जिसे आप आसानी से हटा सकते हैं और इसकी जगह अलग से कवर खरीद सकते हैं और उन्हें आसानी से लगा सकते हैं। ये एक खासियत तो iPhone में भी नहीं है।

Advertisement

एक्सेसरीज जोड़ने का आप्शन

जरा रुकिए! इसके अलावा आप फोन में नीचे एक डेडिकेटेड कनेक्टर के जरिए इसमें एक्सेसरीज जोड़ सकते हैं। फोन में एक स्टैंड, लैनयार्ड और कार्ड होल्डर की सुविधा मिलती है। काफी वक्त से कंपनियां फोन तो लॉन्च कर रही हैं लेकिन उनमे कुछ भी यूनिक नहीं लगता। डिजाइन के मामले में तो एप्पल जैसी कंपनी भी एक जगह अटक सी गई है।

ये भी पढ़ें- Samsung Galaxy Ring लॉन्च, जानें कीमत और खासियत

OnePlus Nord CE 4 Lite को दे रहा टक्कर?

कैमरा को इधर-उधर करके लोगों का मूर्ख बनाया जा रहा है लेकिन ये फोन इस प्राइस में उन कंपनियों से काफी बेहतर है जो 1 लाख रुपये में भी एक जैसा डिजाइन चिपका रही हैं। हालांकि इस प्राइस में ये फोन OnePlus Nord CE 4 Lite को कड़ी टक्कर देता दिखाई दे रहा है। चलिए जानते हैं इन दोनों में से कौन ज्यादा बेहतर है...

CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE 4 Comparison

फीचरCMF Phone 1
OnePlus Nord CE 4 Lite
डिजाइनप्लास्टिकप्लास्टिक
कस्टमाइजेशनहटाने वाला बैक पैनल, कई कलर आप्शनफिक्स्ड बैक पैनल
IP रेटिंगIP52IP54
डिस्प्ले6.67-इंच LTPS AMOLED, 1080p रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस
6.67-इंच AMOLED, 1080p रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2,100 निट्स पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 7300
Qualcomm Snapdragon 695
रैम और स्टोरेज6GB/128GB, 8GB/128GB
8GB/128GB, 8GB/256GB
रियर कैमरा50MP मेन, 2MP डेप्थ
50MP मेन (OIS), 2MP डेप्थ
फ्रंट कैमरा16MP16MP
वीडियो रिकॉर्डिंग4K@30fps4K वीडियो रिकॉर्डिंग
बैटरी5,000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
5,500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
स्पीकरसिंगलडुअल
सॉफ्टवेयरAndroid 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.6 (क्लीन, ब्लोट-वेयर फ्री)
Android 14 पर बेस्ड OxygenOS 14
कीमत₹15,999 (6GB/128GB), ₹17,999 (8GB/128GB)
₹19,999 (8GB/128GB), ₹22,999 (8GB/256GB)

CMF Phone 1 vs OnePlus Nord CE 4: कौन सा खरीदें?

अब सवाल ये है कि कौन सा खरीदें? तो आपके लिए बेहतर फोन चुनना आपकी जरूरतों पर डिपेंड करता है

CMF Phone 1 लें अगर

  • आप बेहतर प्रोसेसर चाहते हैं
  • फोन को अपने हिसाब से कस्टमाइज करना चाहते हैं
  • साफ, ब्लोटवेयर-फ्री सॉफ्टवेयर चाहते हैं

OnePlus Nord CE 4 Lite लें अगर

  • आपको बड़ी बैटरी और फास्ट चार्जिंग चाहिए
  • आप डुअल स्पीकर चाहते हैं
  • ज्यादा स्टोरेज (256GB) की जरूरत है

कुल मिलाकर CMF Phone 1 ज्यादा नया और फास्ट प्रोसेसर के साथ आता है और थोड़ा सस्ता है। जबकि OnePlus Nord CE 4 Lite में बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग और कुछ एक्स्ट्रा फीचर्स हैं, लेकिन थोड़ा महंगा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
CMF Phone 1OnePlus
Advertisement
Advertisement