होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

सावधान! 6000 रुपये के चक्कर में ऐसी फंसी महिला गवां दिए 12 लाख; कहीं आपके साथ न हो जाए ऐसा फ्रॉड

Crypto Scam: क्या आप भी ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट करना पसंद करते हैं तो पहले इस नए स्कैम के बारे में जरूर जान लें। इसकी शुरुआत तो छोटे रिवार्ड्स से होती है लेकिन कब आप इस जाल में फंस जाएंगे आपको भी पता नहीं चलेगा।
08:30 AM Jun 03, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Crypto Scam: इन दिनों ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। शेयर मार्केट, क्रिप्टो करेंसी व घर बैठे कमाई का लालच देकर स्कैमर्स इन दिनों लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। वहीं, हालिया Crypto Scam में हाई रिटर्न के चक्कर में महिला ने 12 लाख रुपये गवां दिए। क्रिप्टो ने जहां भारत में एक बुरा नाम कमाया है। इस डिजिटल करेंसी ने 2021 में अपने सबसे बुरे दिन देखे जब यह अपने निचले स्तर पर पहुंच गया, लेकिन इसकी कीमतों में अचानक उछाल ने पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टो में इन्वेस्ट करने वालों को फिर से अपनी तरफ अट्रैक्ट किया है। इसी के साथ स्कैमर्स भी इसका फायदा उठाकर लोगों को ठग रहे हैं।

Advertisement

नॉर्मल WhatsApp मैसेज से हुई शुरुआत

यही नहीं इन स्कैम्स को अंजाम देने के लिए स्कैमर्स व्हाट्सएप, टेलीग्राम, नकली क्रिप्टो-ट्रेडिंग वेबसाइट का यूज कर रहे हैं। ऐसा ही एक स्कैम एक महिला के साथ हुआ जिसमें उसने 12 लाख रुपये गवां दिए। दरअसल इसकी शुरुआत एक नॉर्मल WhatsApp मैसेज और फिर ग्रुप Invite से होती है, जिसमें वेबसाइट का Review करने के लिए इंस्टेंट अवॉर्ड जितने का मौका दिया जाता है।

ये स्कैमर WhatsApp पर बैंक खाते में जमा की जा रही छोटी राशि के स्क्रीनशॉट शेयर करके पुरे प्रोसेस को वैलिड दिखाने का प्रयास करते हैं। वे आपको साथ में नकली सर्टिफिकेट भी भेजते हैं, ताकि आपको लगे कि पूरी प्रोसेस वैलिड है और भारत सरकार द्वारा सपोर्टेड है।

मिले 500 रुपये तक के रिवॉर्ड

ग्रुप में मैसेज को देख कर इसी ‘रिव्यू फॉर रिवॉर्ड’ सिस्टम का हिस्सा महिला भी बन जाती है और इसके बाद उसे प्लेटफॉर्म ऑथेंटिसिटी के लिए उसके बैंक खाते में पैसे भेज देता है। हर Review पर महिला को 100-500 रुपये के बीच रिवॉर्ड मिलता है, जिसके बाद वह इसे वैलिड मान लेती है। इसके बाद महिला से WhatsApp ग्रुप पर अपना बैंक डिटेल या UPI ID देने के लिए कहा जाता है ताकि फंड ट्रांसफर किया जा सके।

Advertisement

ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम

दिया और भी बेहतर ऑफर

जब महिला ने WhatsApp पर उसके साथ शेयर की जा रही Review की एक सीरीज को पूरा कर लिया तो तो उसे एक ज्यादा आकर्षक ऑफर दिया गया, जहां वह अन्य ऑनलाइन काम करके ज्यादा पैसे कमा सकती थी। इसके लिए, उसे टेलीग्राम डाउनलोड और इंस्टॉल करने को कहा गया। अब, WhatsApp की तुलना में, टेलीग्राम स्कैमर्स के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म है क्योंकि प्लेटफॉर्म का यूज करने के लिए आपको फोन नंबर की भी जरूरत नहीं होती है।

4 हजार के मिले 6 हजार रुपये फिर...

यहीं से फिर महिला को मर्चेंट एक्सचेंज के बारे में स्कैमर्स ने बताया और इसके बाद इसके कुछ छोटे टास्क करने पर बड़े रिवॉर्ड जीतने का लालच दिया जिसके बाद महिला ने 4600 रुपये से इन्वेस्ट किया तो उसे 6050 रुपये मिले। इसके बाद 14,600 रुपये निवेश करने के लिए कहा गया और फिर देखते ही देखते पैसे निकलने के लिए उसे और ज्यादा इन्वेस्ट करने को कहा गया। देखते ही देखते महिला ने 12 लाख रुपये इन्वेस्ट कर दिए और इस स्कैम में फंस गई।

Open in App
Advertisement
Tags :
crypto scamonline scam
Advertisement
Advertisement