होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Elon Musk ने नाम बदल लिया...मशहूर 'मेंढक' वाली मीम फोटो लगाई, जानें क्यों

Elon Musk X Profile New Name: क्या आप जानते हैं Elon Musk ने अपने X अकाउंट का नाम बदल लिया है और प्रोफाइल फोटो पर भी वायरल मीम फोटो लगाई है। चलिए जानें क्यों
10:51 AM Jan 01, 2025 IST | Sameer Saini
Advertisement

Elon Musk X Profile New Name: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला, स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी प्रोफाइल फोटो और नाम बदल लिया है। जी हां,  मस्क भैया ने X पर अब अपना नाम 'Kekius Maximus' रख लिया है। साथ ही प्रोफाइल पिक्चर में 'Pepe the Frog' नाम का सबसे पॉपुलर मीम फोटो प्रोफाइल पर सेट कर लिया है, जिसने काफी लोगों को चौंका दिया है। तस्वीर में ये मशहूर 'मेंढक' सुनहरे कवच में दिख रहा है और हाथ में एक वीडियो गेम कंट्रोलर को होल्ड करके किसी राजा की तरह बैठा है। यह फोटो इंटरनेट पर काफी टाइम से ट्रेंड कर रही है।

Advertisement

मस्क ने पहले भी बदला था नाम

बता दें कि इससे पहले 2023 में मस्क ने अपनी प्रोफाइल का नाम चेंज करके 'Mr. Tweet' कर लिया था। उस टाइम उन्होंने मजाक में कहा था कि "अब ट्विटर मुझे इसे वापस बदलने नहीं देगा।" लेकिन अब उन्होंने अपना नाम 'Kekius Maximus' रख लिया है। चलिए पहले जानें क्या है ये 'Kekius Maximus'...

क्या है 'Kekius Maximus'?

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि 'Kekius Maximus' एक मीम क्रिप्टोकरेंसी टोकन है, जो एथेरियम और सोलाना जैसे अलग-अलग ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। पिछले कुछ वक्त में इस टोकन की कीमत में बड़ा उछाल देखने को मिला है। इसकी कीमत 27 दिसंबर तक लगभग $0.005667 थी, जबकि 24 घंटे में इसकी कीमत में 497.56 परसेंट की तेजी देखने को मिली है।

Advertisement

मस्क ने क्यों बदला नाम?

अभी ये तो कंफर्म नहीं है कि एलन मस्क ने प्रोफाइल का नाम और फोटो क्यों बदला है लेकिन उन्होंने एक पोस्ट में लिखा है कि "Kekius Maximus जल्द ही हार्डकोर PoE में 80 लेवल तक पहुंच जाएगा।" जो कहीं न कहीं दिखा रहा है कि एलन मस्क क्रिप्टोकरेंसी को कितना ज्यादा पसंद करते हैं। मजाकिया अंदाज में अब वे एक बार फिर ऐसा करके सुर्खियां बटोर रहे हैं।

Open in App
Advertisement
Tags :
elon musk
Advertisement
Advertisement