फेसबुक, वॉट्सएप, इंस्टाग्राम हुए डाउन! नहीं हो पाए लॉग-इन
Facebook WhatsApp Instagram Down: दुनियाभर में फेसबुक, वॉट्सएप और इंस्टाग्राम डाउन होने की खबरें सामने आई हैं। लोगों को लॉग-इन करने, पोस्ट देखने और मैसेज करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कई जगह व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने में भी दिक्कतें आ रही हैं। फिलहाल, मेटा ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
आ रहे एक ही तरह के मैसेज
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी जाहिर की है, तो वहीं कुछ यूजर्स ने दूसरे यूजर्स से पूछा है कि क्या उन्हें भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स लोड नहीं हुए। कई जगहों पर एरर मैसेज भी दिखाई दिए हैं। एक्सपर्ट्स ने अपने पासवर्ड बदलने की भी सलाह दी है। ब्लूस्काई, एक्स और रेडिट पर रिपोर्ट से पता चलता है कि कई लोगों को लॉगइन करने पर एक ही मैसेज दिखाई दिया।
डाउनडिटेक्टर पर आईं रिपोर्ट
फेसबुक पर लॉग-इन करने पर "हम इसे जल्द से जल्द ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं" जैसा मैसेज दिखाई दिया। डाउनडिटेक्टर पर भी फेसबुक, व्हाट्सएप, मैसेंजर और इंस्टाग्राम के लिए रिपोर्ट देखी गई हैं। हालांकि कई यूजर्स का कहना है कि दिक्कतों के बाद उनका फेसबुक लॉग-इन हो गया है।
ये भी पढ़ें: iQOO 13 को खरीदने पर मजबूर कर देंगे ये 4 कारण, सैमसंग के डेढ़ लाख वाले फोन में भी नहीं हैं ये खूबियां
मार्च में भी सामने आया था आउटेज
जिसमें कई यूजर आउटेज से प्रभावित हुए हैं। इंस्टाग्राम डाउनडिटेक्टर पेज पर 70,000 से अधिक रिपोर्टें हैं। वहीं फेसबुक के बारे में 100,000 से अधिक रिपोर्टें आई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले बड़ा आउटेज मार्च में सामने आया था। जिसने फेसबुक, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स को बंद कर दिया था। मेटा ने अक्टूबर 2022 में इंस्टाग्राम और फेसबुक को प्रभावित करने वाला एक बड़ा आउटेज भी देखा था।
ये भी पढ़ें: boAt Storm Call 3 Plus Review: नेविगेशन और ब्लूटूथ कॉलिंग वाली ये सस्ती स्मार्टवॉच कितनी दमदार?