होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

WhatsApp पर आया शादी का इनवाइट! कहीं कर न दें आपको कंगाल, भूल कर भी न करें ये गलती

साइबर अपराधियों ने लोगों को ठगने का नया तरीका निकाल लिया है। व्हाट्सएप पर वेडिंग इनवाइट के जरिए लोगों को फंसाने का प्रयास किया जा रहा है।
10:08 PM Nov 13, 2024 IST | Ankita Pandey
Wedding Scam
Advertisement

Wedding Invite On WhatsApp: भारत में शादी का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में लोगों के पास इनवाइट आना आम बात है। डिजिटलीकरण के बाद से ज्यादातर इनवाइट WhatsApp के जरिए ही भेज दिए जाते हैं। ये ज्यादा आसान और क्विक होता है। हालांकि एक नई जानकारी सामने आई है, जिसमें पता चला है कि स्कैमर्स WhatsApp पर डिजिटल वेडिंग इनवाइट के चलन का फायदा उठा रहे हैं और लोगों की फोटो और पैसे चुरा रहे हैं। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Advertisement

पुलिस ने दी चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि स्कैमर्स WhatsApp पर शेयर किए जाने वाले इन डिजिटल वेडिंग इनवाइट का इस्तेमाल करके मैलवेयर फैला रहे है और पर्सनल डेटा को चुराने की कोशिश कर रहे हैं। स्कैमर्स WhatsApp के जरिए शादी के कार्ड में APK फाइल भेज रहे हैं।

अगर आप इन फाइलों को डाउनलोड करते हैं तो आपके फोन में मैलवेयर आ सकते हैं। इससे हैकर्स को आपके डिवाइस का पूरा एक्सेस मिल जाता है। इससे वे आपके वॉट्सऐप के जरिए मैसेज भेज सकते हैं, पर्सनल डिटेल चुरा सकते हैं और आपकी जानकारी के बिना पैसे भी निकाल सकते हैं।

Wedding

Advertisement

कैसे निशाना बना रहे स्कैमर्स ?

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह नया WhatsApp स्कैम यूजर को फेक इनवाइट के जरिए मैलवेयर डाउनलोड कराने के लिए फंसाते हैं। इस स्कैम में किसी अनजान नंबर से एक मैसेज आता है, जिसमें वेडिंग इनवाइट के नाम से APK फाइल होती है। जैसे ही आप इस फाइल को डाउनलोड करते हैं। एक मैलवेयर से भरा ऐप आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो जाता है, जो साइबर अपराधियों को आपके डिवाइस का एक्सेस दे देता है।

क्या करें यूजर्स

बता दें कि हिमाचल प्रदेश साइबर पुलिस नागरिकों से अनजान नंबरों से आने वाले संदेशों से सावधान रहने का आग्रह कर रही है। उन्होंने यूजर्स को अपरिचित स्रोतों से कोई भी फाइल डाउनलोड न करने की सलाह दी है, विशेष रूप से APK फाइलें, जिनका उपयोग अक्सर मैलवेयर इंस्टॉल करने के लिए किया जाता है।

हिमाचल प्रदेश राज्य CID और साइबर अपराध विभाग के DIG मोहित चावला ने कहा कि यदि आपको किसी अज्ञात नंबर से कोई अनचाहा वेडिंग इनवाइट या कोई फाइल मिलती है, तो उस पर क्लिक न करें। अपने फोन पर कुछ भी डाउनलोड करने से पहले सेंडर और फाइल को वेरीफाई करें।

यह भी पढ़ें - Flipkart सेल में औंधे मुंह गिरा iPhone 14 का दाम, मिल रहा सबसे कम कीमत में

Open in App
Advertisement
Tags :
cyber securityWeddingWhatsApp
Advertisement
Advertisement