होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Fast Charging Adapter: एक साथ 3 स्मार्टफोन को चार्ज करता है ये कमाल का चार्जर! जानें एडप्टर की कीमत और खासियत

Fast Charging Adapter: एक साथ 3 स्मार्टफोन को चार्ज करने वाला चार्जर आजकल ट्रेंड में है। आइए Deper AI Adapter की कीमत और खासियत जान लेते हैं।
04:59 PM Oct 18, 2024 IST | Simran Singh
फास्ट चार्जिंग एडाप्टर
Advertisement

Fast Charging Adapter: टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक से बढ़कर एक गैजेट हैं जिनमें से कुछ ऐसे हैं जो लोगों के लिए कई काम को आसान कर देने वाले होते हैं। इन्हीं में से एक मार्केट में आया नया चार्जिंग एडप्टर है, जो एक या दो फोन नहीं बल्कि तीन स्मार्टफोन को एक साथ चार्ज करने में सक्षम है। जी हां, अगर आपके लिए भी फोन के अलावा अन्य डिवाइस को चार्ज करने के लिए कई चार्जर को साथ रखना एक झंझट भरा काम है तो आपके लिए एक बार में तीन फोन या तीन डिवाइस को चार्ज करने वाला एडप्टर बेस्ट हो सकता है।

Advertisement

ट्रेंड में Deper AI का नया एडप्टर 

दरअसल, देपर एआई नामक कंपनी ने नया एडप्टर पेश किया है जो आजकल काफी ट्रेंड में है। इसकी वजह एडप्टर की खासियत है क्योंकि एक बार में ये तीन डिवाइस को चार्ज कर सकता है। ये एडप्टर USB और Type-C जैसे पोर्ट के सपोर्ट के साथ है। ऐसे में डिवाइस को चार्ज करना और आसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Google के लेटेस्ट Pixel 9 Pro पर 10 हजार की छूट

देपर एआई एडप्टर की खासियत

अन्य खासियत की बात करें तो Deper AI Adapter से मल्टी चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। इसे यूनिवर्सल फास्ट चार्जिंग स्टैण्डर्ड (UFCS) के तहत तैयार किया गया है। इस वजह से यूजर्स को अलग-अलग तरह के फोन को चार्ज करने का सपोर्ट मिलता है। इसकी मदद से तेजी के साथ डिवाइस चार्ज किया जा सकता है। इस एडप्टर की चार्जिंग कैपेसिटी सुपर पावर 65W GaN है।

Advertisement

Deper AI Adapter 65W Price

प्रीमियम लुक वाला Deper AI एडप्टर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, इयरबड्स समेत अन्य डिवाइस को आप इस एडप्टर की मदद से चार्ज कर सकते हैं। एक ही एडप्टर से आप 3 स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसकी की कीमत 1,499 रुपये है। मार्केट और अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ये खरीदने के लिए उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले Samsung का धमाका! सस्ते में लॉन्च किया A-सीरीज का ‘Beautiful’ फोन

Open in App
Advertisement
Tags :
ChargerSmartphone ChargerTech News
Advertisement
Advertisement