Flipkart सेल से पहले औंधे मुंह गिरी इन 5 स्मार्टफोन्स की कीमत, 10 हजार से कम में खरीदें
Best 5G Phones Under 10000: फ्लिपकार्ट पर जल्द ही रिपब्लिक डेज सेल शुरू होने जा रही है। सेल के दौरान कई दमदार फोन काफी कम कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि कंपनी इस बड़ी सेल से पहले 10 हजार से कम कीमत वाले कुछ शानदार डिवाइस पर बड़ी छूट दे रही है। जी हां, ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर इस वक्त पांच 5G फोन सबसे कम दाम में मिल रहे हैं। इसमें वीवो, रेडमी पोको समेत कई डिवाइस शामिल हैं। चलिए इन 5 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं...
MOTOROLA g35 5G
लिस्ट का पहला फोन मोटोरोला कंपनी की तरफ से आता है जिसे आप अभी सिर्फ 9,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। कंपनी ने इसे 12,499 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी इस डिवाइस पर कंपनी सीधे 20% तक की छूट दे रही है। यही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर के साथ तो फोन पर 2,799 रुपये तक बचा सकते हैं।
REDMI 13C 5G
रेडमी की तरफ से आने वाला ये भी एक मस्त 5G फोन है जिसे आप भी सिर्फ 8,999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि कंपनी ने इस फोन को 13,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 1799 रुपये तक की छूट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Flipkart सेल से पहले आधी कीमत पर मिल रहे हैं 55 इंच के Smart TV, देखें 3 बेहतरीन डील्स
vivo T3 Lite 5G
वीवो का ये फोन भी सेल से पहले काफी सस्ते में आप खरीद सकते हैं। कंपनी ने डिवाइस को 14,499 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 10,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर खास बैंक ऑफर भी मिल रहा है जहां से डिवाइस पर 500 रुपये की छूट मिल रही है। इसके साथ फोन की कीमत 10 हजार रुपये से कम हो जाती है।
SAMSUNG Galaxy A14 5G
सस्ते में मिल रहा ये सैमसंग फोन तो काफी पॉपुलर है. कंपनी ने इस डिवाइस को 18,499 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 9,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर के साथ 2299 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है।
POCO C75 5G
पोको का ये 5G डिवाइस तो अभी सेल से पहले सबसे कम दाम में मिल रहा है। जी हां, इसकी कीमत अभी 8,499 रुपये रह गई है। कंपनी ने फोन को 10,999 रुपये में लॉन्च किया था। यही नहीं फोन पर 1299 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जो इसे एक बेस्ट डील बना देता है।