whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flipkart Sale: फिर 20 हजार गिरी iPhone 15 की कीमत, चेक करें Best Deal!  

Flipkart Sale Discount Offer on iPhone 15: नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए खास ऑफर लाया है। iPhone 15 की कीमत 20 हजार रुपये कम हो गई है।
03:23 PM Feb 06, 2025 IST | Sameer Saini
flipkart sale  फिर 20 हजार गिरी iphone 15 की कीमत  चेक करें best deal   

Flipkart Big Bachat Days Sale Discount Offer on iPhone 15: फ्लिपकार्ट पर इस वक्त बिग बचत डेज सेल चल रही है। सेल के दौरान एक बार फिर iPhone 15 किफायती कीमत पर खरीदने मौका मिल रहा है। iPhone 15 की शुरुआती कीमत 79,990 रुपये थी, लेकिन iPhone 16 के आने के बाद इसकी कीमत को कुछ कम की गई और अभी डिवाइस पर ऑफर्स के साथ लगभग 20 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। Flipkart से अभी आप फोन को 59,999 रुपये में खरीद सकते हैं जो इस वक्त एक बेस्ट डील बन गई है।

Advertisement

कीमत में कटौती की वजह से iPhone 15 उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन गया है जो अपडेटेड स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं। Apple जैसे भरोसेमंद ब्रांड स्टेटस और अच्छी रीसेल वैल्यू के साथ ये डिवाइस एक वैल्यू फॉर मनी iPhone बन जाता है। हालांकि अगर आप एक्स्ट्रा छूट पर नया आईफोन लेना चाहते हैं तो पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कर सकते हैं। चलिए पहले डिस्काउंट ऑफर के बारे में जानें...

iPhone 15 Discount Offer 

Flipkart की लेटेस्ट डील में iPhone 15 को 59,999 रुपये में बेचा जा रहा है, जो इस वक्त मार्केट में सबसे किफायती फ्लैगशिप Apple डिवाइस बन गया है। कंपनी ने फोन को 79,990 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी ये डिवाइस 59,999 रुपये में मिल रहा है, जो उन लोगों के लिए एक बेस्ट डील है जो कीमत कम होने का वेट कर रहे थे। यही नहीं फोन पर HDFC बैंक ऑफर के साथ 1200 रुपये की छूट मिल रही है। हर बार एप्पल नए मॉडल रिलीज करने के बाद पुराने मॉडल के लिए कीमतों में कटौती कर देता है, जिससे ग्राहक कम कीमत पर प्रीमियम डिवाइस खरीद पाते हैं। आपको बता दें कि एप्पल का ये डिवाइस दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन भी बन गया है।

Advertisement

iPhone 15 Discount Offer 

Advertisement

iPhone 15 के स्पेसिफिकेशन और खास फीचर्स

iPhone 15 में XDR OLED 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। डॉल्बी विजन और HDR10 सपोर्ट के साथ iPhone 15 में काफी ब्राइट डिस्प्ले मिलती है। iPhone 15 में Apple के A16 बायोनिक चिपसेट को 6GB रैम के साथ पेश किया गया है जो बेहतरीन परफॉरमेंस देता है।

iPhone 15 में 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिल रहा है। iPhone के फ्रंट पैनल में 12MP का सेल्फी कैमरा है जो क्लियर फोटो और वीडियो 4K पर रिकॉर्ड करने की सुविधा देता है। डिवाइस में 3349 mAh की बैटरी दी गई है जो पूरे दिन चलती है और इसमें वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलता है।

ये भी पढ़ें : 30-40 हजार का AC छोड़ो सिर्फ 5 हजार में ठंडा होगा कमरा, खरीद लें ये शानदार डिवाइस; देखें 3 बेस्ट ऑप्शन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो