होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Flipkart Diwali Sale का धमाका! 44 हजार का ये फोन सिर्फ 11,099 रुपये में, जानिए पूरी डील

07:54 AM Oct 13, 2022 IST | Simran Singh
Advertisement

Flipkart Big Diwali Sale 2022: प्रसिद्ध ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर एक और सेल शुरू हो चुकी है। इसका नाम बिग दिवाली सेल है जो कई भारी छूट के साथ स्मार्टफोन्स समेत अन्य आइटम्स बेच रही है। इस सेल (Flipkart Big Diwali Sale) में आईफोन से लेकर कई 5जी स्मार्टफोन पर बेहद खास डील शामिल है।

Advertisement

इनमें गूगल पिक्सल 6ऐ (Google Pixel 6a) स्मार्टफोन भी है जिसे डील्स के तहत सस्ते में खरीदा जा सकता है। फोन की कीमत पर छूट मिलने के साथ अन्य एडिशनल ऑफर्स भी शामिल हैं। आइए जानते हैं कि Google Pixel 6a को कितने रुपये में खरीदा जा सकता है।

अभी पढ़ें Amazon Diwali Sale: इन स्मार्ट स्पीकर्स से लेकर ई-बुक रीडर पर भारी छूट! जानिए

Flipkart Google Pixel 6a Sale

फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल में गूगल पिक्सल 6a का 6GB RAM 128GB स्टोरेज वेरिएंट छूट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 43,999 रुपये है, लेकिन प्राइस कट डिस्काउंट के तहत इसे 34,199 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसके अलावा फोन पर अन्य ऑफर्स भी शामिल है जिससे फोन की कीमत काफी कम हो सकती है।

Advertisement

Flipkart Google Pixel 6a Bank Offer

गूगल पिक्सल 6a पर सिर्फ प्राइस डिस्काउंट नहीं बल्कि बैंक ऑफर भी उपलब्ध है। Kotak Bank और SBI कार्ड से पेमेंट करने पर फोन की कीमत पर 6,200 रुपये तक की छूट पाई जा सकती है। ऐसे में गूगल पिक्सल 6ऐ फोन की कीमत 34,199 रुपये की जगह सिर्फ 27,999 रुपये तक पड़ सकती है।

अभी पढ़ें Karva Chauth 2022: अपनी पत्नी का दिल जीतना है तो दें ये गिफ्ट, यहां हैं 7 Gift Ideas

Flipkart Google Pixel 6a Bank Exchange Offer

गूगल पिक्सल 6ऐ पर 16,900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर को अप्लाई करने के लिए एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला फोन होना चाहिए। इस तरह के फोन को एक्सचेंज कर ग्राहक को कुल 16,900 रुपये की छूट मिल सकेगी। साथ ही बैंक ऑफर को भी अपनाने पर 6,200 की भी छूट मिल सकेगी। ऐसे में ग्राहक को Google Pixel 6a की कीमत 34,199 रुपये की जगह 11,099 रुपये तक पड़ सकती है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

(hikeaddicts)

Open in App
Advertisement
Tags :
FlipkartFlipkart Big Diwali Sale 2022flipkart big diwali sale 2022 dateflipkart big diwali sale offersFlipkart SaleFlipkart Sale 2022flipkart sale dateflipkart sale today offerGoogle Pixel 6Agoogle pixel 6a pricegoogle pixel 6a price in india
Advertisement
Advertisement