Realme के कर्व्ड डिस्प्ले वाले फोन का धड़ाम गिरा Price, नहीं मिलेगी ऐसी बेहतरीन डील!
Flipkart End Of Season Sale 2024: चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी Realme ने जनवरी 2024 में Realme 12 Pro लॉन्च किया था। यह हैंडसेट अब बिग एंड ऑफ सीजन सेल 2024 के दौरान Flipkart पर 8,000 रुपये की छूट के साथ खरीदने के लिए उपलब्ध है। डिवाइस को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था लेकिन अभी ये फोन काफी सस्ता मिल रहा है। हैंडसेट में जबरदस्त टेलीफोटो कैमरा और बड़ी बैटरी के साथ शानदार परफॉर्मेंस मिलती है। अगर आप मिड-रेंज हैंडसेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आज हम आपको वैरिएंट-वाइज कीमतें, स्पेसिफिकेशन, बैंक ऑफर और डिवाइस के बारे में बताएंगे...
Realme 12 Pro की भारत में कीमत
Realme 12 Pro 5G का 8GB 128GB वेरिएंट अभी 21,999 रुपये में लिस्टेड है। वहीं, फोन का 8GB 256GB और 12GB 256GB वेरिएंट 26,999 रुपये और 24,999 रुपये में मिल रहा है। यहां सबसे जबरदस्त डील 12GB RAM वाले वेरिएंट पर मिल रही है जो 256GB के साथ 8GB RAM ऑफर कर रहे वेरिएंट से सस्ता है। खरीदार एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर एक्स्ट्रा 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं।
मिल रहा है एक्सचेंज ऑफर और नो-कॉस्ट EMI
बेस और 12GB वेरिएंट पर, आप चुनिंदा मॉडल्स के एक्सचेंज के जरिये एक्स्ट्रा 1,000 रुपये की छूट ले सकते हैं। डील को और आसान बनाने के लिए आप नो-कॉस्ट EMI और अन्य ऑफर्स भी चेक कर सकते हैं। 12 प्रो 5G नेविगेटर बेज और सबमरीन ब्लू शेड्स में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस बीच, चलिए डिवाइस के स्पेसिफिकेशन पर भी नजर डालते हैं।
Realme 12 Pro स्पेसिफिकेशन
Realme 12 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट और 950nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.7-इंच FHD कर्व्ड OLED स्क्रीन मिलती है। परफॉर्मेंस के लिए डिवाइस में Adreno 710 GPU के साथ Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट मिलता है। फोन Android 14-बेस्ड Realme UI 5.0 पर चलता है। हैंडसेट में 67W SUPERVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है।
Realme 12 Pro के कैमरा फीचर्स
कैमरा की बात करें तो डिवाइस में 50MP OIS प्राइमरी 8MP अल्ट्रावाइड 32MP टेलीफोटो रियर और 16MP सेल्फी लेंस मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो हैंडसेट में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और USB टाइप-C पोर्ट है। फोन IP65-रेटेड है और इसमें डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड डुअल स्पीकर और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।