whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Flipkart Gadgets Sale में फिर औंधे मुंह गिरी iPhone 16 की कीमत, मिल रहा 16 हजार का Discount!

Flipkart Sale iPhone 16 Discount Offer: नया आईफोन खरीदने वालों के लिए फ्लिपकार्ट जबरदस्त डील लाया है। जहां से आप लेटेस्ट आईफोन पर 16 हजार रुपये तक बचा सकते हैं।
08:45 PM Feb 16, 2025 IST | Sameer Saini
flipkart gadgets sale में फिर औंधे मुंह गिरी iphone 16 की कीमत  मिल रहा 16 हजार का discount

Flipkart Gadgets Sale iPhone 16 Discount Offer: क्या आप भी लेटेस्ट iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल इस वक्त Flipkart पर Gadgets Sale चल रही है जिसमें iPhone 16 की कीमत में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है, जहां इस प्रीमियम फोन पर ऑफर्स के साथ 16 हजार रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट मिल रहा है। एप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 को अब पहले से कहीं ज्यादा किफायती दाम में खरीदा जा सकता है। चलिए जानते हैं इस डील की पूरी डिटेल और किन ऑफर्स के तहत आप इस जबरदस्त स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं...

Advertisement

iPhone 16 पर महा डिस्काउंट

एप्पल ने पिछले साल अपनी लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज को पेश किया था। अब इस सीरीज का बेस मॉडल iPhone 16 फ्लिपकार्ट की सेल में काफी सस्ता मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका मतलब है कि फोन पर सीधे लगभग 10 हजार की छूट मिल रही है। यही नहीं कंपनी फोन पर एक कूपन डिस्काउंट भी दे रही है जहां से आप 1 हजार रुपये एक्स्ट्रा बचा सकते हैं।

सबसे तगड़ा बैंक और एक्सचेंज ऑफर

इसके अलावा बैंक ऑफर्स के साथ तो कंपनी 5500 रुपये तक की छूट दे रही है जो इसे और भी खास डील बना देता है। HSBC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ आप इस डिवाइस पर ये डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे फोन की फाइनल प्राइस 63,499 हो जाती है। यानी 80 हजार का फोन अभी आपको 65 हजार से कम में मिल सकता है। इतना ही नहीं फोन पर खास एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है जहां से आप iPhone 13 के एक्सचेंज पर 32,120 रुपये तक बचा सकते हैं जो प्राइस को और भी ज्यादा कम कर देता है। हालांकि ये एक्सचेंज वैल्यू फोन के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है।

Advertisement

Big Discount on iPhone 16

Advertisement

iPhone 16 के खास फीचर्स

iPhone 16 में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल रहा है। डिवाइस IP68 रेटिंग के साथ आता है, जो पानी, छींटों और धूल से फोन को सेफ रखता है। iPhone 16 में सबसे खास इसका एक कैमरा कंट्रोल बटन है, जो विज़ुअल इंटेलिजेंस का एक्सेस भी देता है, जिससे यूजर्स चीजें और जगह को तेजी से पहचान सकते हैं। यह फोटो लेने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए फास्ट कैमरा एक्सेस देता है। आने वाला अपडेट इन विज़ुअल इंटेलिजेंस फीचर्स को और ज्यादा बेहतर कर सकता है।

iPhone 16 में 48MP कैमरा मिल रहा है, जिसमें 2x टेलीफोटो लेंस और 12MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें सेल्फी के लिए ƒ/1.9 अपर्चर वाला 12MP का ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा मिल रहा है। फोटो Spatial फोटो और video capture को सपोर्ट करता है और ऑडियो मिक्स जैसे नए ऑडियो एडिटिंग फीचर्स भी ऑफर करता है। डिवाइस में इस बार पावरफुल A18 बायोनिक चिप मिल रहा है जो Apple इंटेलिजेंस सपोर्ट के साथ आता है। इसका 16-कोर न्यूरल इंजन बड़े जनरेटिव AI मॉडल चलाने के लिए बेस्ट है।

ये भी पढ़ें: Samsung के दमदार फोन पर Amazon दे रहा 14 हजार की छूट, फटाफट लपक लो डील!

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो