whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Republic Day Sale में इन 5 गेमिंग फोन्स की औंधे मुंह गिरी कीमत, खरीदें 25 हजार से कम में  

Gaming Phones Under 25000: अगर आप भी काफी टाइम से एक नया गेमिंग फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये तीन बेस्ट डील्स चेक कर सकते हैं। Republic Day Sale में ये काफी सस्ते में मिल रहे हैं।
12:04 PM Jan 22, 2025 IST | Sameer Saini
republic day sale में इन 5 गेमिंग फोन्स की औंधे मुंह गिरी कीमत  खरीदें 25 हजार से कम में  

Best Gaming Phones Under 25000 in January 2025: स्मार्टफोन गेमिंग पिछले कुछ वक्त में तेजी से पॉपुलर हुई है, इससे गेमिंग फोन की डिमांड आसमान छू रही है, खासकर बजट सेगमेंट में तो एक से बढ़कर एक दमदार फोन आ रहे हैं, लेकिन लगभग हर ब्रांड अपने डिवाइस से बेहतरीन परफॉर्मेंस का दावा कर रहा है, ऐसे में सही डिवाइस ढूंढ़ना एक मुश्किल काम हो गया है। ऐसे में हमने आपके लिए 25,000 से कम कीमत वाले गेमिंग डिवाइस की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें पोको, Vivo और इनफ़िनिक्स का दमदार फोन शामिल है। चलिए इन डिवाइस पर एक नजर डालते हैं...

Advertisement

Infinix GT 20 Pro

Infinix GT 20 Pro काफी दमदार फोन है जिसमें 6.78-इंच का फुल HD+ LTPS AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और रिफ्रेश रेट 144Hz है। फोन MediaTek Dimensity 8200 अल्टीमेट चिपसेट से लैस है, जो बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए माली G610-MC6 चिपसेट से लैस है।

Infinix GT 20 Pro (Mecha Blue, 256 GB)

Advertisement

स्मार्टफोन में एक डेडिकेटेड गेमिंग डिस्प्ले चिप, Pixelworks X5 Turbo है, जो GPU के परफॉर्मेंस, रिज़ॉल्यूशन को बढ़ाता है और लेटेंसी को कम करता है। इसमें 5,000mAh की बैटरी है जो 45W एडॉप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। Republic Day Sale में ये फोन 9 हजार रुपये की छूट के बाद सिर्फ 22,999 रुपये में मिल रहा है।

Advertisement

Poco X7 Pro

पोको X7 प्रो 5G में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i 6.73-इंच AMOLED फ्लैट डिस्प्ले है। स्क्रीन 1.5K रिजाल्यूशन और 3200 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है और इसमें 240Hz की टच सैंपलिंग रेट है, जिसमें गेमिंग के लिए डिजाइन की गई इंस्टैंटनेयस 2560Hz रेट है। डिवाइस 4nm पर बने MediaTek Dimensity 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है। इतना ही नहीं फोन LPDDR5X मेमोरी और UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है।

POCO X7 Pro 5G (Obsidian Black, 256 GB)

फोन सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके 6550mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी से लैस है। यह 90W हाइपरचार्ज को सपोर्ट करता है, जिससे लगभग 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। अभी ये फोन सिर्फ 27,999 रुपये में मिल रहा है लेकिन Buy More, Save More ऑफर के साथ 1 हजार की छूट और Bank Credit और Debit Card डिस्काउंट के साथ 2 हजार का डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे इसकी कीमत 25 हजार रुपये से कम हो जाती है।

Vivo T3 Pro

वीवो का ये फोन भी काफी पावरफुल है जिसमें 6.77 इंच का फुल एचडी+ 3D कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है जो एड्रेनो 720 GPU के साथ आता है, डिवाइस में 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 स्टोरेज सपोर्ट मिलता है।

vivo T3 Pro 5G (Sandstone Orange, 128 GB)

फोटोग्राफी के लिए इसमें पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और EIS के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फ्लिपकार्ट पर अभी ये फोन सिर्फ 22,999 रुपये में मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : लो भाई अब WhatsApp Status में भी लगा सकेंगे गाने, कंपनी ला रही है कमाल का फीचर

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो