होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Flipkart Sale से पहले धड़ाम गिरी iPhone 16 की कीमत, चेक करें ये शानदार डील

Flipkart Special Exchange Offer on iPhone 16: अगर आप भी नया आईफोन 16 खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए खास एक्सचेंज ऑफर लाया है। चलिए इसके बारे में जानें
08:53 AM Sep 23, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Flipkart Special Exchange Offer on iPhone 16: अब ऑफिशियल तौर पर iPhone 16 भारत में कई प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध है, जिसमें Apple के अपने स्टोर और Flipkart और Amazon जैसी पॉपुलर ई-कॉमर्स साइट्स शामिल हैं। इसके अलावा, BigBasket, Zepto और Blinkit जैसे क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 10 मिनट के अंदर नए iPhone की डिलीवरी कर रहे हैं, जिससे उत्सुक खरीदारों के लिए यह और भी कनविनिएंट हो गया है।

Advertisement

वहीं, Flipkart और अमेजन पर तो जल्द ही साल की सबसे बड़ी सेल शुरू होने वाली है जिसमें कई आईफोन काफी सस्ते में मिलेंगे। हालांकि इससे पहले ही कंपनी नए iPhone 16 पर एक खास ऑफर लाई है जहां आप iPhone 12 या iPhone 13 जैसे पुराने iPhone मॉडल से अपग्रेड करने पर शानदार डिस्काउंट ले सकते हैं। यह डील उन लोगों के लिए एकदम सही है जो Apple के लेटेस्ट डिवाइस में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं। डील के साथ आप डिवाइस को 55 हजार से कम में अपना बना सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

क्या है ये खास ऑफर?

अगर आप iPhone 13 से iPhone 16 में अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो Flipkart के पास एक खास ऑफर है। दरअसल कंपनी इन दिनों पुराने आईफोन 13 पर 28,500 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू दे रही है, जिसमें 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। हालांकि, यह वैल्यू आपके iPhone 13 के अच्छी कंडीशन में होने पर मिलेगी। इस एक्सचेंज के साथ, iPhone 16 की कीमत 51,000 रुपये हो जाती है, जो इसे नए iPhone मॉडल के लिए एक शानदार डील बनाता है। iPhone 12 यूजर्स के लिए, एक्सचेंज वैल्यू 20,000 रुपये है।

Advertisement

इसकी तुलना में, Apple का ऑफिशियल स्टोर iPhone 13 के लिए 25,000 रुपये दे रहा है। Flipkart का ऑफर आपके पुराने फोन के लिए बेहतर है लेकिन अभी फोन प्लेटफॉर्म पर 'Sold Out' चल रहा है लेकिन जैसे ही स्टॉक आएगा तो आप इस ऑफर के साथ नया फोन ले सकते हैं।

iPhone 16 के कुछ खास फीचर्स

iPhone 16 कई खास फीचर्स के साथ आता है जो परफॉर्मेंस और फोटोग्राफी करने वालों के लिए डिजाइन किए गए हैं। नई आईफोन 16 सीरीज में A18 चिप दी गई है जो जबरदस्त परफॉर्मेंस और शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस देती है। पिछले मॉडल की तुलना में iPhone 16 में बेहतर बैटरी लाइफ भी है।

डिवाइस में 48MP का फ़्यूजन कैमरा है। इस कैमरा सिस्टम में 2x टेलीफोटो ऑप्शन भी शामिल है, जो क्लियर और शार्प फोटो देता है। इसके अलावा अल्ट्रा वाइड कैमरा वाइड व्यू कैप्चर करने के लिए एकदम सही है और क्लोज-अप मैक्रो फोटोग्राफी के लिए बेस्ट है। iPhone 16 में कैमरा कंट्रोल भी दिया गया है जिसके साथ तस्वीरें और वीडियो लेना आसान हो जाता है।

ये भी पढ़ें : iPhone 16 में अपग्रेड करने से पहले जानें पुराने iPhone के बदले Apple कितना देगा कैशबैक?

Open in App
Advertisement
Tags :
Apple iPhone 16Flipkart SaleiPhone 16
Advertisement
Advertisement