गीजर शुरू करने से पहले अभी करवा लें ये काम, नहीं तो लग सकता है तगड़ा फटका
Geyser Servicing Tips: सर्दियां आ गई हैं और ऐसे में अब सुबह ठंडे पानी से नहाना दिन का सबसे मुश्किल काम लगने लगा है। कुछ लोग तो अब मुंह धोने से पहले भी चार बार सोचेंगे। जबकि कुछ गीजर का इस्तेमाल करने की सोच रहे होंगे। क्या आप भी अब गीजर ऑन करने का मन बना चुके हैं? तो पहले एक जरूरी काम जरूर कर लें नहीं तो गीजर बिजली की खपत बढ़ा देगा और पानी गर्म होने में भी देरी हो सकती है। चलिए जानें कौन सा है वो जरूरी काम...
कौन सा है वो जरूरी काम?
दरअसल, सर्दियों के आते ही गीजर की समय पर सर्विसिंग बेहद जरूरी है। ऐसा करने से न सिर्फ पावर कंसम्पशन कम होता है, बल्कि गीजर लंबे टाइम तक सही ढंग से काम भी करता है। अगर समय पर गीजर की सफाई और मेंटेनेंस न की जाए तो इसकी काम करने की पावर कम हो सकती है और ये एक्स्ट्रा पैसे लगवा सकता है। आइए जानते हैं, समय पर सर्विसिंग न कराने से क्या नुकसान हो सकते हैं और इसे सही तरीके से मेंटेन करने के कुछ खास टिप्स...
बिजली की ज्यादा खपत
अगर गीजर का वॉटर टैंक और हीटिंग एलिमेंट ज्यादा गंदा हो तो गीजर को पानी गर्म करने में ज्यादा टाइम लगता है, जिससे बिजली की खपत बढ़ जाती है। यह आपके बिजली के बिल को काफी ज्यादा बढ़ा सकता है।
पानी गर्म होने में देरी
सर्दियों में गर्म पानी की जरूरत ज्यादा रहती है लेकिन अगर गीजर की सर्विसिंग समय पर न हो, तो यह पानी गर्म करने में ज्यादा टाइम ले सकता है, जिससे आपका रूटीन बिगड़ सकता है।
गीजर की सही तरीके से सर्विसिंग कैसे करें
कंपनी के टेक्नीशियन को बुलाएं
गीजर की सर्विसिंग के लिए हमेशा कंपनी के टेक्नीशियन की मदद लें। ये गीजर के वॉटर टैंक और हीटिंग एलिमेंट को अच्छे ढंग से साफ करते हैं, जिससे गीजर की एफिशिएंसी बढ़ जाती है।
वॉटर टैंक की सफाई
गीजर के वॉटर टैंक को टाइम टू टाइम साफ कराना बहुत जरूरी है। इससे पानी का फ्लो सही बना रहता है और गीजर लंबे टाइम तक सही तरीके से काम करता है।