होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Google का करोड़ों iPhone यूजर्स को बड़ा तोहफा! बदल जाएगा Chrome यूज करने का तरीका

Google Chrome New Features: गूगल ने करोड़ों iPhone यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने कुछ खास फीचर्स को रोल आउट किया है जो आपका यूजर्स एक्सपीरियंस ही बदल देंगे।
07:51 AM Nov 14, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Google Chrome New Features: गूगल ने iPhone और iPad पर Chrome यूजर्स के लिए चार नए शानदार फीचर्स पेश किए हैं, जिससे ब्राउज़िंग एक्सपीरियंस और भी शानदार हो गया है। ये अपडेट आपके फुल ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है, चाहे आप कुछ सर्च कर रहे हों, खरीदारी कर रहे हों या कंटेंट सेव कर रहे हों। इन सभी कामों में ये नए फीचर्स आपकी मदद करेंगे। आइए इन नए फीचर्स पर एक नजर डालें...

Advertisement

Google लेंस के साथ Image और Text सर्च

अब iPhone यूजर्स Chrome में Google लेंस का इस्तेमाल करके फोटो के साथ-साथ टेक्स्ट जोड़कर भी सर्च कर सकते हैं। पहले, केवल एक फोटो से सर्च संभव था, लेकिन अब टेक्स्ट जोड़ने पर, यूजर्स ज्यादा अच्छे रिजल्ट्स ले सकते हैं। चाहे आप किसी फोटो के बारे में कोई जानकारी लेना चाहते हों या कुछ एक्स्ट्रा डिटेल्स के साथ अपनी सर्च को लिमिटेड करना चाहते हों, यह सुविधा ज्यादा सटीक जानकारी देने में मदद करेगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए, Google सर्च बार में कैमरा आइकन पर टैप करें।

ये भी पढ़ें : न बैटरी खत्म होगी, न फोटो ब्लर होगी…Vivo सबकी बजा देगा ‘पुंगी’; आ रहे हैं 3 नए फोन

Advertisement

Google Drive और फोटो में फाइल्स और पिक्चर सेव करें  

अपने iPhone या iPad पर स्टोरेज Manage करने में सहायता के लिए, Chrome अब डाउनलोड की गई फाइल्स और फोटो को सीधे Google Drive और Google फोटो में सेव करने का ऑप्शन देता है। फाइल को Drive में सेव करने के लिए सेव करते टाइम "Google Drive" ऑप्शन चुनें और यह "Saved from Chrome" नाम के एक नए फोल्डर में सेव होगा, जिससे आपके डिवाइस पर स्पेस खाली होगा। इसी तरह, किसी फोटो को सेव करने के लिए फोटो पर लॉन्ग प्रेस करें और "Save in Google Photos" चुनें। इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने के लिए आपको Google खाते में साइन इन होना जरूरी है।

बेहतर डील के लिए शॉपिंग इनसाइट्स

यू.एस. में यूजर्स के लिए क्रोम ने शॉपिंग इनसाइट्स सुविधा पेश की है, जिससे ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान बेस्ट डील खोजने में मदद मिलती है। अगर Chrome किसी प्रोडक्ट पर एक अच्छा डील देखता है, तो एड्रेस बार में "Good Deal Now" दिखाई देगी। इस पर टैप करने पर आपको हिस्ट्री, प्राइस ट्रैकिंग और अन्य ऑप्शंस दिखाई देंगे। इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए Chrome में साइन इन रहना और "Make Searches and Browsing Better" सेटिंग ऑन करना जरूरी है। Google इस सुविधा को जल्द ही अन्य क्षेत्रों में लाने की प्लानिंग बना रहा है।

Open in App
Advertisement
Tags :
AppleGoogleGoogle Chrome
Advertisement
Advertisement