होमखेलवीडियोधर्म मनोरंजन..गैजेट्सदेश
प्रदेश | हिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारदिल्लीपंजाबझारखंडछत्तीसगढ़गुजरातउत्तर प्रदेश / उत्तराखंड
ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थExplainerFact CheckOpinionनॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Google का Android यूजर्स को तोहफा! इन पुराने फोन्स में भी मिलेंगे लेटेस्ट फीचर्स; पॉलिसी में बदलाव        

Google Extended Software Support Policy: अगर आप भी गूगल Pixel यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी इन पुराने फोन्स में भी Android अपडेट देने की तैयारी में है। चलिए इसके बारे में जानें...
07:47 AM Dec 07, 2024 IST | Sameer Saini
Advertisement

Google Extended Software Support Policy: गूगल ने अपने Pixel 6, Pixel 7 और Pixel Fold सीरीज के लिए सॉफ्टवेयर सपोर्ट की पॉलिसी में बदलाव की घोषणा की है, जो यूजर्स को Android OS अपग्रेड और सुरक्षा अपडेट के लिए एक्स्ट्रा दो साल की पेशकश करती है। इस बड़े बदलाव का मतलब है कि इन डिवाइस को अब कुल 5 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा, जो पिछली तीन साल वाली पॉलिसी से ज्यादा है। यह अपडेट Pixel यूजर्स के लिए एक राहत की खबर है, जो अब लेटेस्ट Android फीचर्स और बेहतर सिक्योरिटी ऑफर करेंगे।

Advertisement

अक्टूबर 2026 तक मिलेंगे अपडेट

Google के अपडेट किए गए सपोर्ट पेज के अनुसार, इस अपडेट के लिए डिवाइस की लिस्ट में Pixel Fold, Pixel 7a, Pixel 7 Pro, Pixel 6 Pro, Pixel 6 और Pixel 6a शामिल हैं। बता दें कि सॉफ़्टवेयर सपोर्ट उस डेट से शुरू होता है, जब डिवाइस को पहली बार US में Google स्टोर पर उपलब्ध कराया गया था। उदाहरण के लिए, अक्टूबर 2021 में लॉन्च हुआ Pixel 6 अब अक्टूबर 2026 तक अपडेट प्राप्त करेगा। इसका मतलब है कि डिवाइस को Android 17 OS भी मिलने की उम्मीद है।

Pixel 7 Pro को मिला 5 साल का सपोर्ट

जुलाई 2022 में रिलीज हुआ Pixel 6a जुलाई 2027 तक अपडेट प्राप्त करता रहेगा। अगर जून 2027 तक Android 18 का स्टेबल अपडेट रोल आउट हो जाता है, तो Pixel 6a भी इसके लिए एलिजिबल हो सकता है। इसी तरह, अक्टूबर 2022 में लॉन्च हुए Pixel 7 और Pixel 7 Pro को भी 5 साल का सपोर्ट मिलेगा, जिससे उनके अपडेट 2027 तक बढ़ जाएंगे, जिससे वे Android 18 के लिए एलिजिबल हो जाएंगे। मई 2023 में पेश किया गया Pixel 7a अभी भी नया डिवाइस है, इसलिए इसके अपडेट कई और सालों तक जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें : DTH लाइसेंस फीस को लेकर Jio और Airtel में टकराव क्यों? समझें पूरा मामला

Advertisement

Android 16 अपडेट कब जारी होगा?

Google ने अगले बड़े Android अपडेट के लिए टाइमलाइन भी शेयर की है। Android 16 के Q2 2025 में रोल आउट होने की उम्मीद है, उसी साल की दूसरी छमाही में एक और अपडेट की योजना बनाई गई है। जिसकी बात करें तो, Pixel 6 और Pixel 7 सीरीज जैसे पुराने फोन्स को पहले ही Android 16 डेवलपर प्रीव्यू मिल चुका है और 2025 के मध्य में कभी भी स्टेबल वर्जन देखने को मिलेगा।

भारत में Pixel 7 सीरीज की कीमत  

भारत में, Pixel 7 Flipkart के जरिए अभी 30,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। Pixel 7a को उसी प्लेटफॉर्म पर 27,999 रुपये में लिस्ट किया गया है और Pixel 6a को 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Pixel 7 Pro लगभग Pixel 6a की कीमत पर बिक रहा है। इसे 44,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। Pixel Fold को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था और Pixel 9 Pro Fold पहली फोल्डेबल सीरीज है जिसे Google ने इंडिया में पेश किया है।

Open in App
Advertisement
Tags :
AndroidGoogle
Advertisement
Advertisement